बालाघाट में पांच करोड़ के नकली नोटों के साथ पकड़ाए आरोपी, मार्केट में नकली नोटों की सप्लाई की थी तैयारी

पुलिस ने कुल आठ आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है, जिसमें 6 बालाघाट के रहने वाले हैं जबकि दो अन्य आरोपी महाराष्ट्र के गोंदिया के रहने वाले हैं

Updated: Jun 28, 2021, 08:07 AM IST

बालाघाट। बालाघाट में नकली नोटों की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। बालाघाट पुलिस ने नकली नोटों की सप्लाई करने वाले कुल आठ आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से पांच करोड़ के नकली नोट बरामद किए हैं।

दरअसल रविवार को बालाघाट पुलिस ने नकली नोटों की सप्लाई की सूचना मिलने पर दबिश दी। पुलिस के कुल 8 लोगों को पांच करोड़ के नकली नोट के साथ हिरासत में लिया। आरोपियों के पास दस रुपए से लेकर दो हजार के जाली नोट थे। 

पुलिस ने जिन 8 आरोपियों को हिरासत में लिया है, उसमे 6 बालाघाट ज़िले के ही रहने वाले हैं, जबकि दो आरोपी पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया ज़िले के रहने वाले हैं। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर इनके पूरे गिरोह का पता लगाने का कोशिश कर रही है।