तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचला, दोनों की मौके पर मौत

जबलपुर में मेला देखकर अपने गांव लौट रहे दो दोस्तों की तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Updated: Jan 22, 2025, 10:38 AM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम राजघाट पौड़ी के पास मंगलवार शाम को एक हृदय विदारक सड़क हादसा हुआ। जबलपुर में मेला देखकर अपने गांव लौट रहे दो दोस्तों की तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान कमलेश सेन (32) और अमर सिंह गौड़ (24) के रूप में हुई है, जो खैरी गांव के रहने वाले थे। दोनों दोस्त मंगलवार की दोपहर बाइक (एमपी 20 एनई 6527) से मेला घूमने गए थे और शाम को वापस लौट रहे थे।

जैसे ही उनकी बाइक राजघाट पौड़ी के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार राधा बस सर्विस (एमपी 15 पीए 1454) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों युवक बाइक सहित सड़क पर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस सड़क किनारे जाकर खड़ी हो गई, लेकिन बस का चालक तुरंत मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: भिंड में तहसील परिसर के अंदर बाबू ने की महिला से मारपीट, कलेक्टर ने बाबू को किया सस्पेंड

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस को कब्जे में लिया और चालक की तलाश शुरू कर दी है। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि हादसे के समय बस चालक मोबाइल पर बात कर रहा था, जिसकी वजह से यह दर्दनाक दुर्घटना हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। मृतकों के परिवार को जैसे ही हादसे की खबर मिली, घर में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।