मोहन यादव कैबिनेट में मंत्री बने रामनिवास रावत, 68 दिन पहले पाला बदलकर BJP में हुए थे शामिल
बीजेपी में शामिल हुए विधायक रामनिवास रावत ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन में आज सुबह करीब 9 बजे उन्हें शपथ दिलाई।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में सोमवार को कैबिनेट विस्तार हुआ। 68 दिन पहले कांग्रेस से पाला बदलकर भाजपा में आए विधायक रामनिवास रावत को कैबिनेट में शामिल किया गया है। रावत ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ले ली है।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन में आज सुबह करीब 9 बजे रामनिवास रावत को शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई मंत्री शामिल हुए। मध्य प्रदेश सरकार में अब कुल मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है। मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं। ऐसे में 3 पद अभी खाली है।
मंत्री बनने के बाद अब रावत विधायक पद से विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप सकते हैं। इसके बाद उनकी विधानसभा सीट विजयपुर पर उपचुनाव होगा। श्योपुर की विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने 30 अप्रैल 2024 को कांग्रेस छोड़ी थी।
रावत ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में श्योपुर के एक चुनावी कार्यक्रम में बीजेपी की सदस्यता ली थी। रावत ने कहा था, 'हर किसी की इच्छा रहती है कि वह क्षेत्र की जनता के लिए कुछ करे लेकिन जितना विकास मैं चाहता था, नहीं करा पाया। अब बीजेपी में शामिल होकर क्षेत्र को प्रदेश की मुख्यधारा तक ले जाना चाहता हूं।'