बीजेपी पर सज्जन वर्मा का पलटवार, बोले आरोपों में दम है तो कमलनाथ के कॉल डीटेल दें शिवराज

MP Politics: बीजेपी का आरोप, कमलनाथ कर रहे हैं उसके विधायकों को खरीदने की कोशिश, कांग्रेस बोली हार सामने देख बौखलाई भारतीय जनता पार्टी

Updated: Nov 10, 2020, 12:45 AM IST

Photo Courtesy : Patrika
Photo Courtesy : Patrika

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी के आरोपों का करारा जवाब दिया है। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बीजेपी विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया तो सज्जन सिंह वर्मा ने पलटकर बीजेपी से ही पूछ लिया कि अगर उनके आरोपों में दम है तो कॉल डिटेल्स दिखाएं। उपचुनाव के नतीजों से एक दिन पहले हो रहे ये वार-पलटवार इस बात का संकेत हैं कि प्रदेश में आने वाले दिनों में सियासी सरगर्मी काफी तेज़ रहने वाली है।

दरअसल ये सारा विवाद बीजेपी की तरफ से कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाए जाने के बाद शुरू हुआ है। बीजेपी ने कहा है कि कमलनाथ हमारे विधायकों को फोन कर लालच दे रहे हैं। इसी आरोप का जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को कॉल डिटेल्स देना चाहिए कि कमलनाथ ने बीजेपी के किस विधायक को फोन किया है। वर्मा ने कहा, 'भाजपा की बौखलाहट और उनके अनैतिक कार्यों से स्पष्ट है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उपचुनाव का रिजल्ट कांग्रेस के पक्ष में ही आएगा। कोई कुछ भी कर ले, सरकार कांग्रेस की ही बनेगी।कांग्रेस के सभी विधायक सीधे तौर पर कमलनाथ के संपर्क में हैं।' 

 

सपा और बसपा विधायक भी कांग्रेस के साथ

सज्जन सिंह वर्मा नेये दावा भी किया कि सपा और बसपा के विधायक कांग्रेस के साथ हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि चारों निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी कमलनाथ को है। उन्होंने कहा है कि, 'बीजेपी को भय है, इसीलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनुदान बांट रहे हैं। कम्प्यूटर बाबा पर कार्रवाई होने की वजह भी यही है।' सिंधिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके चेहरे की चमक उड़ गई है और वे अब केंद्र में मंत्री भी नहीं बन पाएंगे।

और पढ़ें: मध्य प्रदेश में शिवराज को राहत, लेकिन सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस को बढ़त

बीजेपी का क्या है आरोप

उपचुनाव के नतीजों से एक दिन पहले वरिष्ठ नेता व शिवराज कैबिनेट में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हमारे विधायकों को लालच दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ बीजेपी विधायकों को फोन कर रहे हैं। कह रहे हैं कि भैया हमारे साथ आ जाओ। भदौरिया ने दावा किया कि सरकार हर हाल में बीजेपी की बनेगी और कांग्रेस के पास कोई गणित नहीं है।