Sehore Acid Attack: डेयरी संचालक ने फेंका एसिड, 7 युवक झुलसे

MP Crime: सीहोर में मामूली विवाद में दूध डेयरी संचालक भाइयों ने किया एसिड अटैक, 7 युवकों के चेहरे झुलसे, एक आरोपी गिरफ्तार

Updated: Aug 29, 2020, 07:01 AM IST

सीहोर। दूध डेयरी संचालक भाईयों ने मामूली विवाद में सात युवकों के चेहरे पर एसिड उडेल दिया। इस एसिड अटैक में युवकों के चेहरे झुलस गए हैं। घायल युवकों को इलाज के लिए भोपाल के अस्पताल में भर्ती किया गया है। फरियादी युवकों का कहना है कि उनकी किसी बात को लेकर डेयरी संचालक से कहा सुनी हो गई थी। जरा सी कहा सुनी में दूध डेयरी संचालक भाईयों ने युवकों के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। फरियादी युवकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल सीहोर के अहमदपुर थाना इलाके के खाईखेडा गांव में का यह मामला है। जहां गुरूवार रात खाईखेडा गांव में दीपक और उसका भाई राहुल ठाकुर अपनी दूध डेयरी में बैठे थे। तभी गांव के ही प्रदीप बैरागी, बबलू, गुरूचरण, दीपेन्द्र कुलदीप, बिंदु दांगी और रामेश्वर मोंगिया वहां पहुंचे। इन युवकों की डेयरी संचालक भाईयों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़ा इतना बढ़ा कि दीपक और राहुल ठाकुर ने गुस्से में आकर युवकों के चेहरों पर एसिड फेंक दिया।

सीहोर में एसिड अटैक

इससे युवकों के चेहरे झुलस गए। अहमदपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है। इस एसिड अटैक के बारे में सीहोर पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र चौहान ने बताया है कि दूध डेयरी में उपयोग आने वाले एसिड से हमला किया गया है। मामले की जांच जारी है, जल्द ही दूसरे आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।