श्योपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने चरवाहे को मारी टक्कर, एक युवक समेत 6 मवेशियों की हुई मौत, नशे में था ड्राइवर
श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पशु चरवाहे सहित मवेशियों के झुंड को टक्कर मार दी। इस हादसे में चरवाहे और 6 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।

श्योपुर। बीती रात श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पशु चरवाहे सहित मवेशियों के झुंड को टक्कर मार दी। इस हादसे में चरवाहे और 6 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक और आरोपी ट्रक ड्राइवर भी गंभीर घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
येहादसा चकबमूल्या गांव के पास रात करीबन 11 बजे हुआ। दरअसल चकबमूल्या गांव के पास नहर कैनाल मार्ग पर श्रीजी की गांवड़ी गांव निवासी पशु चरवाहा अपने बेटे के साथ अपनी मवेशियों को जंगल से लेकर घर लौट रहे था। तभी तेज रफ्तार ट्रक (एमपी07जेडक्यू3471) ने उन्हें टक्कर मार दी। वही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त था और ट्रक लापरवाही पूर्वक चला रहा था। इस वजह से यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि एक ट्रक की टक्कर से पशु चरवाहे और 6 मवेशियों की मौत हुई है। एक व्यक्ति गंभीर घायल है, ड्राइवर अभी बोलने की स्थिति में नहीं था, वही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।