मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई आपात बैठक, सीएम आवास में जारी है बैठक

10.30 बजे से मुख्यमंत्री निवास में आपात बैठक जारी है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री ने ड्रग माफिया पर कार्रवाई के संबंध में बैठक बुलाई है

Updated: Dec 11, 2020, 06:03 PM IST

Photo Courtesy : Dainik Bhaskar
Photo Courtesy : Dainik Bhaskar

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। शुक्रवार 10.30 बजे से ही मुख्यमंत्री आवास पर शिवराज अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। खबरों की मानें तो प्रदेश में पनप रहे ड्रग माफिया को खत्म करने के संबंध में शिवराज ने यह बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीएस ,डीजीपी,  एसीएस होम, एडीजी इंटेलिजेंस बैठक में मौजूद हैं। इसके अलावा 8  संभागो के आयुक्त , आईजी और 15 जिलों के कलेक्टर एसपी को  वीसी के माध्यम से बैठक में जुड़े होने की खबर है। 

ड्रग के विरुद्ध मुहिम के संबंध में हो रही इस बैठक में भोपाल, इंदौर उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर,सागर रीवा, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, नीमच, दतिया, मंदसौर, नरसिंहपुर, रतलाम और सतना जिलों के कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक वीसी के माध्यम से जुड़े हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और होशंगाबाद संभाग के संभागीय आयुक्त तथा पुलिस  महानिरीक्षक भी इस बैठक में शामिल हैं। 

कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री इस बैठक में नशे औऱ ड्रग माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे सकते हैं। बैठक में स्पेशल टीम गठित करने, युवा वर्ग में नशे की प्रवृत्ति रोकने के लिए अभियान चलाने जैसे निर्देश भी दिए जा सकते है।