Shivraj Singh Chouhan: खटिया खोल रही विकास की पोल

MP Health Services: दर्द से करहा रही पत्नी को खाट पर लिटा कर गाँव से 5 किलोमीटर दूर अस्पताल ले गया मज़दूर परिवार

Updated: Aug 08, 2020, 04:01 AM IST

भोपाल/रीवा।मध्य प्रदेश के रीवा में जब दर्द से कराहती पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस ने मना कर दिया, तब लाचार मज़दूर ने अपनी पत्नी को खटिया पर लेटा कर खुद अस्पताल पहुँचाना पड़ा। बदहाल सिस्टम की यही तस्वीर रीवा के त्योंथर प्रखंड के बरहा गाँव की है। राखी के दिन गाँव के एक मज़दूर की पत्नी की तबियत अचानक ही बिगड़ गई। पत्नी दर्द से करहा रही थी,एम्बुलेंस रास्ता ख़राब होने के कारण पत्नी को लेने नहीं आई। आखिर परेशान मज़दूर ने खुद अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को गाँव से 5 किलोमीटर का सफर खाट पर तय कर अस्पताल पहुंचाया। ये बदहाल स्वास्थ्य सिस्टम मध्य प्रदेश में पिछले 15 सालों में BJP सरकार के विकास के वादों और दावों की पोल खोलती नज़र आती है।

दरअसल गाँव में किसी पक्की सड़क के न होने के कारण बारिश के मौसम में बरहा पहुंचना काफी मुश्किल भरा काम हो जाता है। ऐसे में रक्षा बंधन के त्यौहार के दिन जब मज़दूर रामसखा साकेत की पत्नी की तबियत बिगड़ी तब मज़दूर और उसके परिजनों के पास ऐसा कोई भी साधन नहीं बचा जिससे वे दर्द से कराह रही औरत को अस्पताल पहुंचा सकें। रामसखा साकेत ने एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस तक ने गाँव आने से इंकार कर दिया। मजबूरन रामसखा साकेत को अपने परिजनों की सहायता से पत्नी को खटिया के सहारे अपनी पत्नी को गाँव से तकरीबन पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित शंकरगढ़ अस्पताल ले जाना पड़ा।      

पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग शिवराज सरकार के विकास के दावों को झूठा बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब 15 साल सत्ता में रहने के बाद भी प्रदेश के गाँवों तक पहुँचने के लिए सड़क नहीं है, तब आखिर प्रदेश में शिवराज सरकार कौन से विकास की दुहाई देती है।

शिवराज को किस मामा की संज्ञा दी जाए? 
क्षेत्र के कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर उन्होंने घटना का वीडियो साझा करते हुए मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला है। तिवारी ने कहा है 'शिवराज जी रक्षाबंधन के दिन मेरे रीवा ज़िले के त्योंथर में आपकी दलित बहन को इस तरह से अस्पताल ले जाना पड़ता है! इसी विकास का गाना गाते हैं ना आप? याद रखिएगा यह आपकी CM के तौर पर 15वीं राखी थी। अब आप ही बताइए किस मामा की संज्ञा आपको दी जाए?