भारी बारिश से हुआ सोयाबीन की फसल का नुकसान, मुआवजे के लिए सड़क पर उतरे किसान
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भारी बारिश के कारण फसल का नुकसान हुआ। जिसका मुआवज़ा पाने के लिए किसान सड़क पर उतर गए।
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुई भारी बारिश के कारण गांवों में खेतों पर रखी सोयाबीन की फसल खराब हो गई। इससे नाराज होकर सुठालिया क्षेत्र के 5 गांव के किसानों ने सोमवार को ब्यावरा - सिरोंज नेशनल हाईवे 752 बी पर चक्का जाम करके फसल के उचित मुआवजे की मांग की। इस बात की जानकारी मिलते ही सुठालिया तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।
इस प्रदर्शन से नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया, और यातायत रुक गया। बता दें, राजगढ़ जिले में बीते तीन दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। इस तेज बारिश से खेतों में कटी रखी सोयाबीन की फसल का भारी नुकसान किसानों को हो रहा है। कुछ गांव तो ऐसे है जहां बारिश के कारण फसल पानी में डूब गई।
सुठालिया क्षेत्र के आस -पास वाले गांवों में भी सोयाबीन की फसल खराब हो गई। जिसके बाद करीब 100 - 150 किसानों ने मिलकर ब्यावरा से सिरोंज जाने वाले नेशनल हाईवे 752 बी बिसोनिया जोड़ पर जाम लगा दिया। और जल्दी ही सर्वे कर उचित मुआवजे की मांग की है।