ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी में NSUI का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने चलाया वाटर कैनन

छात्रों की समस्याओं को लेकर जीवाजी यूनिवर्सिटी पहुंचें कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरीकेडिंग कर वाटर कैनन का किया प्रयोग।

Publish: Aug 10, 2023, 02:15 PM IST

Image courtesy- MPTak
Image courtesy- MPTak

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय में गुरुवार को एनएसयूआई का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। छात्रों की समस्याओं को लेकर जीवाजी यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। NSUI कार्यकर्ता कुलपति अविनाश तिवारी की कार्य प्रणाली और नियम विरुद्ध 400 कॉलेज को कंडीशनल संबद्धता देने, एमबीबीएस डिग्री कांड सहित अनियमितताओं के मुद्दों पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे।

गुरुवार दोपहर NSUI के सैकड़ों कार्यकर्ता शहर के गोविंदपुरी चौराहे से होते हुए जीवाजी विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे। यहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गेट के बहार ही रोक दिया। जब कार्यकर्ताओं ने अंदर जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का प्रयोग किया। 

NSUI ग्वालियर के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि एनएसयूआई कार्यकर्ता स्टूडेंट्स की मांगों को लेकर एक ज्ञापन देने आए थे। लेकिन प्रबंधन ने हमें अंदर नहीं आने नहीं दिया। इस वजह से आंदोलन उग्र हो गया। इस दौरान पुलिस ने कार्यकताओं पर वाटर कैनन का प्रयोग करना शुरु कर दिया। शर्मा ने आरोप लगाया कि हम यूनिवर्सिटी प्रबंधन की कारगुजारियों को उजागर करने आए थे, लेकिन भाजपा शासन की पुलिस ने पीछे छिपकर छात्रों पर वाटर कैनन चलवा दी। यह सरकार की मनमानी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बड़े हंगामे की आशंका जताते हुए पुलिस बल का इंतजाम कर रखा था। पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन से अधिक NSUI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर सिरोल थाने भेजा है। वहीं मामले पर सीएसपी रवि भदौरिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया गया है।