भोपाल में गोवंश चोरी का हैरान करने वाला मामला, चोरों ने गौशाला से चुराई 47 गायें
गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जब देखे गए तो उसमें दो नकाबपोश बदमाश गौवंश को हांकते हुए नजर आए।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गोवंश चोरी का एक बार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भोपाल के रूनाहा स्थित श्रीकृष्ण गौशाला से 47 गौवंश गायब हो गए। गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जब देखें तो उसमें दो नकाबपोश बदमाश गौवंश को हांकते हुए नजर आए।
मामला 18 सितंबर की देर रात का है। गौशाला में गोवंश को बंद करके कर्मचारी रात में चले गए। 19 सितंबर की सुबह तक वे गौशाला पहुंचे तो सिर्फ 3 मवेशी ही मौजूद थे, जबकि इसमें मवेशियों की कुल संख्या 50 थी। इसके बाद आसपास के इलाके में मवेशियों की तलाश शुरू हुई।
गौशाला से कुछ देर तालाब है। वहां पर 15 गौवंश मिल गए, लेकिन 32 गायब थे। मामले में नजीराबाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। गौशाला पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो देर रात दो युवक मवेशियों को गौशाला के पिछले दरवाजे से बाहर निकालते हुए नजर आए। इनमें से एक ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। इसके बाद पुलिस ने पशुओं की चोरी का केस दर्ज किया है।