ग्वालियर में मिली संदिग्ध बांग्लादेशी युवती, देह व्यापार के लिए लाया गया था भारत

ग्वालियर पुलिस ने गोविंदपुरी इलाके से एक बांग्लादेशी युवती और युवक को हिरासत में लिया। युवती बिना वैध दस्तावेज के भारत में रह रही थी और देह व्यापार में शामिल थी।

Publish: Nov 08, 2025, 12:08 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर बांग्लादेशी कनेक्शन का मामला सामने आया है। पुलिस ने शहर के पॉश इलाके गोविंदपुरी में एक फ्लैट पर छापा मारकर एक युवती को हिरासत में लिया है। युवती के पास से बांग्लादेशी होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। युवती भारत में बिना किसी वैध दस्तावेज के रह रही थी। पुलिस ने उस फ्लैट से एक युवक को भी पकड़ा है जो उसका दोस्त बताया जा रहा है। दोनों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी और ग्वालियर में पिछले कुछ महीनों से रह रही थी। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि उसे देह व्यापार के मकसद से भारत लाया गया था। पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह बांग्लादेश की राजधानी ढाका की रहने वाली है और उसे ढाका के एक दलाल अनीस शेख के माध्यम से देह व्यापार के धंधे में धकेला गया था। बाद में उसे भारत भेज दिया गया जहां वह ग्वालियर में राजेंद्र नामक युवक के संपर्क में आई और यहां भी अनैतिक गतिविधियों में लिप्त रही।

युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके जैसी कई और लड़कियों को भी इसी तरह भारत भेजा गया है जो फिलहाल देश के अलग-अलग शहरों में हैं। यह खुलासा पुलिस के लिए मानव तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का संकेत माना जा रहा है। छापेमारी एएसपी विदिता डागर के निर्देशन में सीएसपी हिना खान और उनकी टीम ने की। तलाशी के दौरान फ्लैट से कई ऐसे दस्तावेज और सामान बरामद हुए जो युवती की बांग्लादेशी पहचान की पुष्टि करते हैं। जब पुलिस ने उससे पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज मांगे तो वह कोई वैध कागज नहीं दिखा सकी। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर विवि थाने लाया गया जहां उनसे पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं।

पूछताछ में युवती ने बताया कि वह करीब आठ महीने से ग्वालियर में रह रही थी। वह पहले ढाका से कोलकाता पहुंची। फिर वहां से दिल्ली होते हुए ग्वालियर आई। यहां वह किराए के फ्लैट में रहकर अपने संपर्कों के जरिए अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रही थी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में एक बांग्लादेशी परिवार के रहने का मामला सामने आया था। पुलिस ने उस परिवार को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में ही बनाए गए डिटेंशन सेंटर में रखा था। अब गोविंदपुरी से मिली इस युवती के मामले ने शहर में फिर से सुरक्षा और खुफिया जांच एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी है।

पुलिस का कहना है कि फिलहाल युवती और उसके संपर्कों की गहराई से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किन लोगों के संपर्क में थी और इस नेटवर्क का संचालन कहां से हो रहा है। ग्वालियर में कुछ महीनों में बांग्लादेशी नागरिकों के लगातार पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियों में चिंता बढ़ गई है।