भाजपा नेताओं में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार करने की होड़ मची है, सिंगरौली की घटना पर बोले कमलनाथ

सिंगरौली जिले के मोरवा इलाके में गुरुवार की शाम करीब 6 बजे भाजपा विधायक के बेटे ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। कमलनाथ ने पीड़ित आदिवासी युवक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Updated: Aug 04, 2023, 01:15 PM IST

भोपाल। सिंगरौली जिले में बीजेपी विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। कमलनाथ ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं का एक ही काम बचा है कि वे आदिवासी समुदाय के साथ अत्याचार करें।

कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार करने की होड़ मची है। सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है कि सिंगरौली में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल है। मैं पीड़ित आदिवासी युवक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

कमलनाथ ने आगे लिखा, 'मैं फिर से मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या भाजपा नेताओं का एक ही काम बचा है कि वे आदिवासी, दलित, महिलाओं और सर्व समाज के लोगों का उत्पीड़न करें। आप इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाना तो दूर अपराधियों को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों हरदा से सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में सजा प्राप्त व्यक्ति को भाजपा में शामिल कर आपने स्पष्ट कर दिया है कि आप अपराधीमय भाजपा बनाने के अभियान में कितनी तेजी से प्रगति कर रहे हैं। राजपोषित अपराध मध्यप्रदेश के माथे पर कलंक बन गए हैं।'

मामले पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सिंह ने कहा कि, 'भाजपा के विधायक का लड़का आदिवासी को गोली मार रहा है और बीजेपी की सरकार उसको गिरफ़्तार क्यों नहीं कर रही है? यदि और कोई होता तो सीएम शिवराज घड़ियाली आंसू बहाने लगते।'

बता दें कि सिंगरौली से भाजपा विधायक राम लल्लू वैश्य के पुत्र विवेकानंद वैश्य ने गुरुवार शाम एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। गनीमत यह रही कि गोली युवक के दाहिने हाथ में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित की शिकायत पर मोरवा थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हत्या का प्रयास का केस लगने के बाद भी विधायक के बेटे को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।