दतिया में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की हुई मौत, नहाते समय हुआ हादसा

दतिया। जिले के इंदरगढ़ कस्बे में शनिवार सुबह निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई है। हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ। दरअसल नहाते वक्त खेलते-खेलते चार बच्चियां तालाब के किनारे पहुंची थीं। और नहाने के दौरान यह हादसा हो गया।

Publish: Jul 12, 2025, 07:21 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

दतिया। जिले के इंदरगढ़ कस्बे में शनिवार सुबह निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई है। हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ। दरअसल नहाते वक्त खेलते-खेलते चार बच्चियां तालाब के किनारे पहुंची थीं। और नहाने के दौरान यह हादसा हो गया। जिनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक बच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी। 

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान हो गई हैं। जिनमें टीना आदिवासी 15 साल, नताशा आदिवासी 10 और अरुणा आदिवासी 6 वर्ष के रूप मे हुई हैं। बता दें टीना और इंदरगढ़ के ग्वालियर रोड पेट्रोल पंप के पास रहने वाली विक्रम आदिवासी की बेटियां थी। दूसरी ओर अरुणा विक्रम के जीजा एकमजी आदिवासी की बेटी थी। चारों बच्चियां अपने घर से 500 से 600 मीटर दूर स्थित दालमिड रोड पर निर्माणाधीन तालाब पर खेलने गई थीं। इनमें एक अन्य बच्ची तालाब में किनारे ही खड़ी थीं। जिसके कारण वो बच निकली। 

यह भी पढ़ें: प्रोजेक्ट चीता को फिर लगा झटका, कुनो नेशनल पार्क में मादा चीता नाभा की हुई मौत

वहीं तालाब किनारे खड़े बल्लू ने रशमी को रोते हुए देखा। जिसके बाद उसने मौके से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत गोताखोंरो की मदद से तीनों बच्चियों के शव को बाहर निकाला। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने तीनों के शव को तालाब से बाहर निकाला। तीनों के शव को इंदरगढ़ अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस की निगरानी में मणिपुर स्थित श्मशाम घाट पर दफनाया जाएगा।