खेलते खेलते दो मासूम पी गई कीटनाशक, एक की मौत, हादसे से आहत मां ने भी की आत्महत्या की कोशिश
उज्जैन में दो मासूम बहनों ने खेल-खेल में कीटनाशक पी लिया। घटना से आहत बच्चियों की मां ने भी आत्महत्या की कोशिश की।
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से 35 किलोमीटर दूर माकड़ौन थाना क्षेत्र के एक गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर दो मासूम बहनों ने खेल-खेल में कीटनाशक पी लिया। घटना से आहत बच्चियों की मां ने भी आत्महत्या की कोशिश की। हादसे में तीन साल की एक मासूम की मौत हो गई, जबकि महिला और उसकी बड़ी बेटी का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
उज्जैन के माकड़ौन पेतीसिया गांव में सरदार चौहान की पत्नी पूजा (35) अपनी 5 साल की बेटी पूनम और तीन साल की मुस्कान को लेकर अपने खेत पर काम करने गई थीं। यहां वह बच्चियों को एक जगह खेलने के लिए छोड़कर पाणत के लिए मोटर चालू करने चली गईं, लेकिन करीब 1 घंटे बाद लौटी तो दोनों बच्चियां बेसुध मिली। उनके पास में कीटनाशक दवाई की बोतल पड़ी थी। पूजा को लगा उसकी दोनों बेटियां नहीं रही तो उसमें भी आत्महत्या की कोशिश की।
घटना का पता चलते ही परिजन तीनों को उज्जैन जिला अस्पताल ले गए, लेकिन इस दौरान रास्ते में मुस्कान ने दम तोड़ दिया। पूनम और पूजा का ईलाज चल रहा है। मामले में माकड़ौन थाने के टीआई बीएस देवड़ा ने कहा कि ''मामले की जांच कर रहे हैं। मुस्कान का बुधवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप देंगे। पूजा और पूनम का उपचार जारी है। पूजा के बयान के बाद ही कुछ कह पाएंगे।''
पूजा के मायके पक्ष के करण सिंह व नारायण सिंह ने बताया कहा कि ''10 साल पहले पूजा की शादी सरदार से की थी, वह मजदूरी करता है। दोपहर में सूचना मिली कि हमारी बेटी ने आत्महत्या की कोशिश की है। यहां आने पर कहानी पता चली।'' वहीं, उनके साथ आई महिलाओं ने कहा कि ''सरदार शराब पीता है, पूजा का उससे विवाद होता रहता था। पूजा लंबे वक्त से मायके में ही थी, ढाई महीने पहले ही ससुराल आई थी।'