शराबबंदी वाले गुजरात में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

चंदा दो, बीजेपी का समर्थन करो फिर कोई भी काला धंधा गुजरात में करने की छूट बीजेपी सरकार देती है, इसका यह परिणाम है: शक्ति सिंह गोहिल

Updated: Feb 10, 2025, 01:54 PM IST

अहमदाबाद। शराबबंदी वाले गुजरात के नडियाद में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। अवैध शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। पुलिस का कहना है की इन तीनों मृतकों के द्वारा सोडा बोतल में कुछ मिला कर पीने की आशंका है। इनके ब्लड सैम्पल्स फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) में जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि इस मामले की खोजबीन जारी है। पुलिस के अनुसार, अभी तक किसी भी और अस्पताल में कहीं से भी कोई नया केस दर्ज नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से पता लगाया जा रहा है कि किस-किस ने देसी शराब पी हुई थी।

यह भी पढ़ें: विदिशा में बहन की शादी में डांस कर रही युवती को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर ही गिरकर हुई मौत

घटना को लेकर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। गोहिल ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, 'बड़े दुःख की खबर है। गुजरात के नडियाद में जहरीली शारब पीनेसे तीन लोगों की मौत हो गई। अवैध शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। चंदा दो, बीजेपी का समर्थन करो फिर कोई भी काला धंधा गुजरात में करने की छूट बीजेपी सरकार देती है, इसका यह परिणाम है।'

बता दें कि गुजरात शराबबंदी लागू है। यह नियम 1960 में गुजरात राज्य के गठन के समय से ही लागू है। गुजरात में शराब की बिक्री, खरीद और पीने पर प्रतिबंध है, जो राज्य के मद्यनिषेध अधिनियम के तहत लागू किया गया है। गुजरात में विदेशी पर्यटकों और कुछ विशेष श्रेणियों के लोगों को परमिट के माध्यम से शराब खरीदने की अनुमति दी गई है। औद्योगिक और मेडिकल उद्देश्यों के लिए शराब का उपयोग किया जा सकता है।