भोपाल में 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू, 12 लाख से अधिक जायरीन होंगे शामिल

भोपाल के ईटखेड़ी में 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू हो गया है, जिसमें 12 लाख से ज्यादा जायरीन आने की उम्मीद है। 600 एकड़ में फैले आयोजन के लिए सुरक्षा बेहद कड़ी की गई है। पहली बार RAF तैनात, 200 CCTV, 6 ड्रोन, बाइक एम्बुलेंस और 20% अधिक व्यवस्थाएं की गई हैं।

Publish: Nov 14, 2025, 11:24 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी में फजर की नमाज के तुरंत बाद शुक्रवार सुबह 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू हो गया। यह चार दिनों का अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आयोजन 17 नवंबर तक चलेगा जिसमें करीब 12 लाख जायरीन के पहुंचने का अनुमान है। इंडोनेशिया, केन्या, मलेशिया, सऊदी अरब, ईरान और मोरक्को सहित 19 देशों से श्रद्धालु पहले ही भोपाल पहुंच चुके हैं और लगातार आमद जारी है।

इस बार इज्तिमा का ढांचा पहले से कहीं बड़ा और ज्यादा व्यवस्थित है। मुख्य पंडाल 120 एकड़, पार्किंग 350 एकड़ और पूरा आयोजन क्षेत्र 600 एकड़ में बनाया गया है। इतनी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था भी असाधारण स्तर पर बढ़ा दी है। दिल्ली में हुए धमाके के बाद रेलवे स्टेशन से लेकर इज्तिमा-क्षेत्र तक हर हिस्से में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

आईजी अभय सिंह ने बताया कि चूंकि यह अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है इसलिए सुरक्षा, ट्रैफिक और इमरजेंसी सेवाओं के लिए सभी एजेंसियां एक संयुक्त सिस्टम के तहत काम कर रही हैं। हर दिन फज्र, जौहर, असर और मगरिब के बाद चार तकरीरें होंगी। वक्ताओं के नाम हमेशा की तरह घोषित नहीं किए जाते लेकिन हर तकरीर में दीन, समाज सुधार और उम्मत से जुड़ी अहम बातें रखी जाएंगी। कमेटी सदस्य डॉ. उमर हफीज के मुताबिक सभी तकरीरें तय समय पर शुरू होंगी और जायरीन सीधे जुड़ सकेंगे।

दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा में अभूतपूर्व सख्ती की गई है। भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहली बार रेंडम BD&DS चेकिंग शुरू की गई जिसमें प्लेटफॉर्म, पार्किंग एरिया और मालखानों की रोज दो बार तलाशी हो रही है। बुधवार को टीम ने 250 से 300 वाहनों की जांच की। स्टेशन के प्रवेश और निकास पर HHMD और DFMD लगाए गए हैं। जीआरपी एसपी राहुल लोढ़ा के अनुसार इज्तिमा के दौरान दो बार अलग-अलग लोकेशन पर रेंडम चेकिंग होगी ताकि किसी संदिग्ध हरकत पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

पुलिस ने नागरिकों को पुराने शहर और इज्तिमा-क्षेत्र में अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी है। ट्रैफिक डायवर्जन लागू किए गए हैं और किसी परेशानी पर लोग ट्रैफिक कंट्रोल रूम या व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

पिछले साल की तुलना में इस बार 20% ज्यादा तैयारियां की गई हैं। 350 एकड़ की पार्किंग में 71 जोन बनाए गए हैं। करीब 200 एकड़ क्षेत्र में सर्विस एरिया, फूड जोन, वाटर क्लोज और एवोल्यूशन सेंटर तैयार किए गए हैं। रात में बेहतर रोशनी के लिए सैकड़ों एलईडी पोल लगाए गए हैं। सफाई के लिए नगर निगम की टीमें 24 घंटे काम करेंगी और हर जोन में डस्टबिन व वाटर प्वाइंट उपलब्ध करने की तैयारी की गई है।

इज्तिमा में बड़ी संख्या में बुजुर्ग और बीमार लोग भी शामिल होते हैं इसलिए मेडिकल इमरजेंसी के लिए इस बार खास इंतजाम किए गए हैं। बाइक एम्बुलेंस और मॉडिफाइड इलेक्ट्रिक ऑटो एम्बुलेंस तैनात की गई हैं। बाइक पर स्ट्रेचर अटैच कर मरीजों को तुरंत मुख्य अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इनमें फर्स्ट एड बॉक्स भी जोड़ा गया है।

सुरक्षा के लिए पहली बार RAF की चार कंपनियां तैनात होंगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन इन्हें रणनीतिक बिंदुओं पर डिप्लॉय कर दिया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने 2500 अतिरिक्त जवान भेजे हैं जबकि प्रशिक्षण ले रहे नए आरक्षकों को भी ड्यूटी में शामिल किया गया है। कुल मिलाकर 5000 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए हैं।

इज्तिमा-स्थल पर 24 घंटे पेट्रोलिंग जारी रहेगी। 15 मोबाइल गाड़ियां और 10–12 बाइक पेट्रोलिंग यूनिट लगातार घूमती रहेंगी। डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी। साथ ही पहली बार 200 हाई-रिजोल्यूशन CCTV कैमरों और 6 ड्रोन के जरिए भीड़ और ट्रैफिक की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। कंट्रोल रूम से पूरे क्षेत्र की निगरानी रियल टाइम में होती रहेगी।

इस बार लगभग 400 विदेशी मेहमानों के आने की उम्मीद है। उनके लिए अलग सुरक्षा रूट तैयार किए गए हैं। प्रवेश के दौरान पासपोर्ट और वीजा की कड़ी स्क्रीनिंग की जाएगी। ईटखेड़ी का यह आलमी तबलीगी इज्तिमा दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय के लिए ईमान, एकता और अमन का बड़ा संदेश माना जाता है। अगले चार दिन तक यहां दीनी तकरीरों के साथ भाईचारा और सद्भाव का संदेश गूंजता रहेगा।