आजतक के मशहूर एंकर रोहित सरदाना का निधन, कोरोना के इलाज के दौरान आया हार्ट अटैक
रोहित सरदाना बतौर एंकर आजतक के दंगल शो को होस्ट करते थे, उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, अमित शाह ने जताया दुख

नई दिल्ली। आजतक के मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का कोरोना से निधन हो गया। सरदाना के निधन की खबर से टेलीविजन पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। बीते दिनों कोरोना से संक्रमित होने के बाद नोएडा के एक अस्पताल में सरदाना का इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि कल तक उनकी तबियत ठीक थी और वे तेजी से रिकवर कर रहे थे, लेकिन आज अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई।
रोहित सरदाना की मौत की खबर आने के बाद मीडिया जगत स्तब्ध है। टेलीविजन पत्रकारिता जगत के जाने माने एंकर्स ने सरदाना की मौत पर दुख जताया है। जी न्यूज के एंकर सुधीर चौधरी ने सबसे पहले इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, 'अब से थोड़ी पहले जितेंद्र का फ़ोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वाइरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। ये भगवान की नाइंसाफ़ी है.. ॐ शान्ति।'
अब से थोड़ी पहले @capt_ivane का फ़ोन आया।उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे।हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी।ये वाइरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी।इसके लिए मैं तैयार नहीं था।ये भगवान की नाइंसाफ़ी है..
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) April 30, 2021
ॐ शान्ति
देशभर के राजनीति से जुड़े लोग भी सरदाना के निधन पर शोक प्रकट कर रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'रोहित सरदाना जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर पीड़ा हुई। राष्ट्र ने एक बहादुर पत्रकार खो दिया है जो हमेशा निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए खड़ा था। भगवान उनके परिवार को इस दुखद नुकसान को सहन करने की शक्ति दे। उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।'
Pained to learn about Shri Rohit Sardana ji’s untimely demise. In him, the nation has lost a brave journalist who always stood up for unbiased and fair reporting. May God give his family the strength to bear this tragic loss. My deepest condolences to his family and followers.
— Amit Shah (@AmitShah) April 30, 2021
आजतक में कार्यरत सरदाना के वरिष्ठ सहकर्मी राजदीप सरदेसाई ने बताया है कि आज सुबह रोहित की मौत हार्ट अटैक से हुई। राजदीप ने ट्वीट किया, 'बहुत ही भयानक समाचार है। जाने-माने टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। आज सुबह दिल का दौरा पड़ा। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।' बताया जा रहा है की बीते दिनों कोरोना के चपेट में आने के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी।
More terrible news friends. Well known Tv news anchor Rohit Sardana has passed away. Had a heart attack this morning. Deep condolences to his family. RIP
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) April 30, 2021
आजतक की एक अन्य एंकर चित्रा त्रिपाठी ने ट्वीट किया, 'हँसता-खेलता परिवार, दो छोटी बेटियाँ. उनके लिए इस दंगल को हारना नहीं था रोहित सरदाना जी। आज सुबह चार बजे नोएडा के निजी अस्पताल में ICU में आपको ले ज़ाया गया और दिन चढ़ने के साथ ये बहुत बुरी खबर। कुछ कहने को अब बचा ही नहीं।'
देशभर के मीडिया संस्थानों में काम कर रहे लोगों को सरदाना के निधन से आघात पहुंचा है। हालांकि, आजतक या टीवी टुडे ग्रुप ने अपने कर्मठ एंकर के बारे में काफी देर तक कोई खबर नहीं चलाई। लोगों ने जब आज तक से सवाल करना शुरू किया तब ट्विटर हैंडिल पर इस खबर की पुष्टि की गई। देशभर के लोग आज तक और टीवी टुडे ग्रुप के इस रवैये के उद्वेलित हैं। यह वाकई हैरान करने वाली बात है कि जिस संस्थान के लिए रोहित काम कर रहे थे, निधन के घंटे, दो घंटे तक संस्थान ने उनकी कोई सुध तक लेना जरूरी नहीं समझा।
रोहित सरदाना काफी लंबे समय से टीवी मीडिया में बतौर एंकर काम कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न न्यूज चैनलों में लोकप्रिय शो को होस्ट किया। वह इन दिनों 'आज तक' न्यूज चैनल पर प्रसारित होने वाले शो 'दंगल' की एंकरिंग कर रहे थे। साल 2018 में सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था। 22 सितंबर 1979 को जन्मे रोहित ने अपने करीब 20 साल के पत्रकारिता करियर में जी मीडिया से लेकर कई अन्य समूहों के साथ काम किया है। 'ताल ठोक के' रोहित का एक शो काफी लोकप्रिय हुआ था।