हिरासत में लिए गए विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे सांसद, पुलिस थानों में कांग्रेस और लेफ़्ट पार्टियों के 40 से ज़्यादा नेता

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने कहा, पीएम मोदी जनता से कुछ छुपाना चाहते हैं, नीरव मोदी, ललित मोदी जनता से पैसा लूट कर भाग गए और मोदी जी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।

Updated: Mar 24, 2023, 03:51 PM IST

नई दिल्ली। अडानी मुद्दे को लेकर दिल्ली के विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के दौरान विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। विपक्षी नेताओं आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश में लोकतंत्र और विपक्ष को खत्म करना चाहती है।

दिल्ली पुलिस अधीर चौधरी, दिग्विजय सिंह, के.सी. वेणुगोपाल,  के. सुरेश, मनिक्कम टैगोर, इमरान प्रतापगढ़ी, रवनीत सिंह बिट्टू, प्रोफेसर जय कुमार, डॉ. वी. शिवदासन, डॉ. अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, मोहम्मद जावेद, जसबीर सिंह डिम्पा, थिरुनावुकारसर, डॉ विनीत पुनिया, मनोज त्यागी व अन्य को बस में बिठाकर ले गई है।

विपक्ष के इस मार्च की अगुवाई कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष तथा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने से कहा, ‘‘सभी दलों के सांसद और सदन के नेता जेपीसी की मांग को लेकर यहां प्रदर्शन कर रहे हैं। एक बात स्पष्ट है कि मोदी जी जनता से कुछ छिपाना चाहते हैं। नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी जैसे लोग हजारों करोड़ रुपये लेकर भाग गए… हम अडाणी की बात कर रहे थे तो भाजपा के लोग ओबीसी की बात ला रहे हैं। जो लोग पैसे लेकर भागे हैं, उनसे ओबीसी का क्या मतलब?"