स्मृति मंधाना के पिता के बाद मंगेतर पलाश भी बीमार, कपल ने सोशल मीडिया से हटाईं शादी की रस्मों की तस्वीरें

स्मृति मंधाना की 23 नवंबर को होने वाली शादी उनके पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आने के कारण टाल दी गई थी। इसके बाद मंगेतर पलाश मुच्छल की भी तबीयत भी बिगड़ गई और अस्पताल ले जाया गया। इन सभी दिक्कतों के बीच कपल ने शादी की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा दी हैं।

Publish: Nov 24, 2025, 02:13 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना की शादी से ठीक पहले बेहद भावुक कर देने वाली स्थिति बन गई है। 23 नवंबर को उनके संगीतकार मंगेतर पलाश मुच्छल संग विवाह की तैयारी पूरी थी, मेहमान भी पहुंच चुके थे और रस्मों की शुरुआत भी हो चुकी थी। लेकिन शादी वाले दिन ही दो बड़ी स्वास्थ्य आपदाओं ने पूरा माहौल बदल दिया।

रविवार को नाश्ते के दौरान स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना के सीने में अचानक तेज दर्द उठा। उन्हें तुरंत सांगली के सर्वहित अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर नमन शाह और उनकी टीम ने जांच की तो हार्ट अटैक के लक्षण मिले। तब से वे लगातार मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, शादी की भागदौड़, थकावट और तनाव इस हालत की वजह हैं। पिता की स्थिति गंभीर होने के कारण स्मृति ने बिना देर किए शादी टालने का फैसला लिया। परिवार का कहना है कि श्रीनिवास मंधाना पूरी तरह ठीक होने के बाद ही शादी दोबारा तय की जाएगी।

इस बीच स्मृति के मंगेतर पलाश मुच्छल की तबीयत भी अचानक बिगड़ गई। उन्हें वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी की शिकायत के चलते रविवार शाम तत्काल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें कुछ देर में छुट्टी दे दी और वे वापस होटल पहुंच गए। उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर पहले से शेयर की गई शादी की तैयारियों की तस्वीरें और वीडियो कपल ने हटा दिए हैं। यह साफ संकेत है कि फिलहाल समारोह को पूरी तरह रोक दिया गया है। दोनों परिवारों के लोग पहले से शादी स्थल पर मौजूद थे। पूरी सजावट, मेहमान और सभी इंतजाम तैयार थे लेकिन पिता की बिगड़ती तबीयत के सामने इन सभी खुशियों पर विराम लग गया।

फिलहाल डॉक्टरों की टीम स्मृति के पिता की स्थिति पर करीबी नजर रख रही है। उम्मीद है कि स्वास्थ्य में सुधार के बाद शादी की नई तारीख तय की जाएगी करीबी मानते हैं कि यह उनके परिवार के लिए एक मुश्किल दौर है लेकिन स्मृति और पलाश दोनों अपने परिवार को प्राथमिकता देकर सही फैसला कर रहे हैं।