आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में केजरीवाल ने रखा था उनके नाम का प्रस्ताव

अरविंद केजरीवाल आज सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। शाम 4.30 बजे वह एलजी से मुलाकात करके उन्हें इस्तीफा देंगे। इससे पहले आतिशी को विधायक दल की नेता चुन लिया गया है।

Updated: Sep 17, 2024, 03:54 PM IST

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सीएम का ऐलान कर दिया है। पार्टी की सीनियर लीडर आतिशी मार्लेना देश की राजधानी की नई मुख्यमंत्री होंगी। विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी।

बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा। आतिशी के पास अभी शिक्षा, टूरिज्म, पीडब्ल्यूडी, संस्कृति, महिला बाल विकास जैसे अहम मंत्रालय हैं।

आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपने गुरू अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मुझे बधाई मत दीजिएगा, माला मत पहनाइएगा, मेरे लिए दिल्लीवालों के लिए दुख की घड़ी है कि चहेते मुख्यमंत्री इस्तीफा देंगे। मैं चुनाव तक मुख्यमंत्री होने के नाते एक ही उद्देश्य से काम करेंगे कि केजरीवाल को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना है। मेरा एक ही मकसद रहेगा। 

आतिशी को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की करीबी और सबसे भरोसेमंद माना जाता है। उन्होंने केजरीवाल-सिसोदिया के जेल में रहते पार्टी का मजबूती से स्टैंड रखा था। वहीं, सिसोदिया जेल गए तो शिक्षा समेत 6 महत्वपूर्ण मंत्रालय इन्हें ही मिला था। स्वाति मालीवाल केस के बाद महिला CM बनाकर पार्टी डैमेज कंट्रोल करने की जुगत में भी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आज शाम 4:30 बजे केजरीवाल उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना को इस्तीफा सौंपेंगे। इसी हफ्ते नए CM और कैबिनेट का शपथ ग्रहण भी होगा। 26 और 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र बुलाया गया है।

13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि, 'अब जनता तय करे कि मैं ईमानदार हूं या बेईमान। जनता ने दाग धोया और विधानसभा चुनाव जीता तो फिर से कुर्सी पर बैठूंगा।'