दिल्ली-NCR का बुरा हाल: 500 के पार पहुंचा AQI, विजिबिलिटी भी 150 पहुंची, कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट

विजिबिलिटी के 150 पर पहुंचने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानें देरी से उड़ान भर रही हैं। जबकि फ्लाइट्स लैंड भी नहीं हो पा रही हैं। विमानों को जयपुर डायवर्ट किया जा रहा है।

Updated: Nov 18, 2024, 01:01 PM IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली वायु प्रदूषण में डूबती जा रही है। राजधानी में स्थिति बद से बदतर हो गई है। दिल्ली-NCR के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। सोमवार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार दर्ज किया गया, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है।

दिल्ली द्वारका और नजफगढ़ में सोमवार सुबह दस बजे AQI 500 दर्ज किया गया। अशोक विहार और बवाना इलाके में AQI 495 दर्ज किया गया। जबकि गुरुग्राम में AQI लेवल 576 तक पहुंच गया। ये आंकड़े साफ जाहिर करते हैं कि दिल्ली-NCR के लोग कितनी जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। इतनी खराब हवा में सांस लेने का मतलब प्रतिदिन 14 के आसपास सिगरेट पीने के बराबर है।

दूसरी ओर दिल्ली में जहरीली हवा और कोहरे के कारण विमानों और ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। विजिबिलिटी के 150 पर पहुंचने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानें देरी से उड़ान भर रही हैं। जबकि फ्लाइट्स लैंड भी नहीं हो पा रही हैं। विमानों को जयपुर डायवर्ट किया जा रहा है। अब तक 8 फ्लाइट डायवर्ट करके जयपुर भेजी गई है। डायवर्ट फ्लाइट में से एक इंटरनेशनल और 7 घरेलू फ्लाइट हैं।

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब-तलब किया है। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने सोमवार को केंद्र सरकार से पूछा, 'जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से 400 के बीच पहुंचा, तो स्टेज 3 की पाबंंदियां लागू करने में तीन दिन की देरी क्यों हुई? आप हमें गाइडलाइन बताएं।' 

केंद्र सरकार ने कहा कि अब तो स्टेज 4 की पाबंदियां लागू करने की स्थिति बन गई है। इस पर कोर्ट ने कहा, 'दिल्ली सरकार इसे कैसे लागू करेगी, हमें बताए। हम यहां स्पष्ट कर दे रहे हैं कि आप हमारी इजाजत के बगैर स्टेज 4 से नीचे नहीं आएंगे। भले ही AQI 300 से नीचे ही क्यों ना आ जाए।

बता दें कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 18 नवंबर 2024 की सुबह 8 बजे से दिल्ली-NCR में बदले हुआ ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे फेज को लागू कर दिया है। साथ ही 9वीं तक के स्कूलों की ऑनलाइन क्लास चलाने को कहा गया है। 10वीं-12वीं के बच्चों के लिए मास्क जरूरी कर दिया गया है। उधर, हरियाणा के भी 5 जिलों के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। 14 जिलों में GRAP-4 के प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं।