दिवालिया हो चुकी Go First ने रद्द की सभी उड़ानें, एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे हैं यात्री

फर्स्ट एयरलाइंस ने इससे पहले बगैर डीजीसीए को सूचित किए ही उड़ानों को रद्द कर दिया था। कंपनी दिवालिया हो चुकी है और इसका बोर्ड समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे चुका है।

Updated: May 03, 2023, 10:41 AM IST

नई दिल्ली। गो फर्स्ट एयरलाइंस ने 3-4 मई के बाद अब 5 मई के लिए अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। गो फर्स्ट को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पहले से ही कारण बताओ नोटिस जारी किया हुआ है। गो फर्स्ट दिवालिया हो चुकी है और कंपनी के बोर्ड ने इसके समाधान की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है। डीजीसीए द्वारा भेजे गए कारण बताओ नोटिस के अनुसार, कंपनी ने बगैर कोई सूचना दिए ही 3-4 तारीख की उड़ानों को रद्द कर दिया है।

उड़ानें रद्द होने के बाद बाद टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। एयरपोर्ट पर भीड़ लग गई है। गो फर्स्ट एयरलाइंस में टिकट बुक कराने वाले यात्री हरेंद्र सिंह ने कहा कि, "मुझे अहमदाबाद जाना था जिसके लिए मैं सुबह 3 बजे मेरठ से निकला था। मुझे यहां आकर पता चला कि फ्लाइट रद्द हो गई है। मेरी फ्लाइट सुबह 6:10 पर थी।"

यह भी पढ़ें: अगला लोकसभा चुनाव बदलाव के लिए होगा, ममता ने सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने का किया आह्वान

एक और यात्री ने कहा कि काफी, "लंबे समय से लेह जाने का प्लान कर रहा था, जब आज जाना था तो इन्होंने उड़ानें रद्द कर दी। पैसे के लिए कह रहे हैं कि आप अपना पूरा रिफंड वापस ले लो। लेकिन मैंने लेह से आने के लिए स्पाइसजेट बुक की थी, वो बोल रहे हैं कि वो पूरी पैनल्टी काटेंगे क्योंकि उनकी गलती नहीं है।"

दरअसल, फंड की भारी कमी के बाद गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपनी उड़ानों को फिलहाल तीन दिनों के लिए रोक दिया है। नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइंस ने अमेरिकी इंजन कंपनी को इसके लिए दोषी बताया है। एयरलाइन ने कहा कि उनके बेड़े के 50 प्रतिशत विमानों का परिचालन ठप रहा। क्योंकि उन्हें अमेरिकी फर्म प्रैट एंड व्हिटनी से अतिरिक्त इंजन नहीं मिल रहे हैं। एयरलाइन कंपनी ने इंजनों की आपूर्ति में बाधा और विफल हो रहे इंजनों को कारण बताया।