शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 1,078 अंक चढ़कर 77,984 पर बंद, निवेशकों को 5 लाख करोड़ का फायदा

सेंसेक्स 1078 अंक (1.40%) चढ़कर 77,984 पर बंद हुआ। निफ्टी में 307 अंक (1.32%) की तेजी रही, ये 23,658 पर बंद हुआ।

Updated: Mar 24, 2025, 06:33 PM IST

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में रौनक लौट आई है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट में जमकर खरीददारी हुई। यह लगातार छठवां कारोबारी सत्र है जब बाजार गुलजार रहा। सोमवार के कारोबार सेंसेक्स 1078 अंक यहां 1.40 फीसदी चढ़कर 77,984 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 307 अंक यानी 1.32 फीसदी की तेजी रही, ये 23,658 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी रही। टॉप गेनर्स में कोटक महिंद्रा बैंक 4.63%, NTPC 4.51%, SBI 3.75%, टेक महिंद्रा 3.54% और पावर ग्रिड 3.27% रहे। वहीं, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.18%, प्राइवेट बैंक में 2.42%, रियल्टी में 1.53%, ऑयल एंड गैस में 1.46% और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 1.89% की तेजी रही।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन उछाल, सेंसेक्स 899 अंक चढ़कर 76,348 पर बंद, निफ्टी 283 अंक चढ़ा

यह इन दोनों इंडेक्सों पिछले एक महीने का सबसे ऊंचा स्तर है। इसके चलते निवेशकों को आज शेयर बाजार में करीब 5.19 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। इसके साथ ही निफ्टी का 2025 में रिटर्न अब पॉजिटिव हो गया है, जो निवेशकों के लिए एक बड़ी राहत की बात है। 

बैंकिंग और आईटी शेयरों में भारी खरीदारी, विदेशी निवेशकों की वापसी और बेहतर आर्थिक आंकड़ों के चलते निवेशकों को सेंटीमेंट मजबूत हुआ है। छोटे और मझोले शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.32 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 24 मार्च को बढ़कर 418.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 21 मार्च को 413.30 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.19 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 5.19 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।