घबराएं नहीं मगर सावधान रहें, दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद पीएम मोदी की लोगों से अपील

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह करीब 5:36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है।

Updated: Feb 17, 2025, 02:33 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके इतने तेज थे कि लोग बदहवास होकर नींद से जगे और अपने घरों से बाहर निकल पड़े। उठते ही लोगों के मन में डर था कि अचानक हुआ क्या है। भूकंप के झटकों को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली और आसपास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हम सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह करते हैं। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।'

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की मौत, महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे लोग

दिल्ली पुलिस ने भी एक्स पर एक पोस्ट कर लोगों से सुरक्षित रहने का अनुरोध किया। दिल्ली पुलिस ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं, दिल्ली!' पुलिस ने लोगों से आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करने का भी आग्रह किया। 

भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर बताई गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। भूकंप के तेज झटकों से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

अधिकारियों के अनुसार, इस क्षेत्र में हर दो से तीन साल में हल्के झटके महसूस किए जाते हैं। इससे पहले 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। भूकंप के साथ एक तेज आवाज भी सुनाई दी, जिससे कई लोग डर गए।