22 जुलाई से 12 अगस्त तक होगा संसद का बजट सत्र, 23 जुलाई को वित्त मंत्री पेश करेंगी आम बजट

यह बजट नई सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा। लोकसभा चुनाव की वजह से फरवरी में सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था।

Updated: Jul 06, 2024, 04:58 PM IST

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ आम बजट की तारीख का भी ऐलान हो गया है। लोकसभा में 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।

बजट सत्र की तारीखों का ऐलान करते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल प्लेटफार्म ट्विटर पर पोस्ट किया, 'माननीय राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई, 2024 से 12 अगस्त, 2024 तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।'

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि लोकसभा में 23 जुलाई को आम बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 सरकार का पूर्ण बजट पेश करेंगी। इससे पहले उन्होंने इस साल 1 फरवरी को संसद में अंतरिम बजट पेश किया था।

इस बजट में नौकरी पेशा और टैक्सपेयर्स को राहत मिलने की उम्मीद है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार इनकम टैक्‍स में छूट का दायरा बढ़ाने के साथ नौकरीपेशा को 50 हजार की अतिरिक्‍त टैक्‍स छूट भी दे सकती है।