CM बघेल ने दिया कोरोना फंड का हिसाब

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन सहयोग का पूरा ब्यौरा दिया है।

Publish: May 12, 2020, 02:39 AM IST

एक तरफ जहां देश में पीएम केयर फंड के खर्च और हिसाब किताब पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन सहयोग का पूरा ब्यौरा दिया है। उन्होंने कोरोना काल में मुख्यमंत्री सहायता कोष में आई राशि का पूरा विवरण सोशल मीडिया पर जारी किया है।

यह ब्‍यौरा देते हुए उन्होंने लिखा है कि मैं आप सबके बीच “मुख्यमंत्री सहायता कोष” का हिसाब रख रहा हूँ। मैं बताना चाहूँगा कि बीते 24 मार्च से लेकर 7 मई तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न दान दाताओं के द्वारा कुल 56 करोड़ 4 लाख 38 हज़ार 815 रुपए की राशि प्राप्त हुई है। जिसमें से कोरोना की रोकथाम एवं जरूरतमदों की सहायता के लिए राज्य के सभी जिलों को 10 करोड़ 25 लाख 30 हजार रूपए की राशि जारी की जा चुकी है। संकट के समय में आप सरकार पर इतना भरोसा जता रहे हैं तो पारदर्शिता को बरकरार रखना मेरा भी कर्तव्य है। विश्वास है आपका सहयोग आगे भी मिलेगा।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम केयर फंड की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री आश्‍वस्‍त करेंगे कि पीएम केयर्स फंड में आई राशि के उपयोग का ऑडिट होगा और उसका हिसाब सार्वजनिक किया जाएगा।