कांग्रेस ने कहा अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार करो
अर्णब गोस्वामी ने अपने लाइव शो में न केवल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी की बल्कि एडिटर्स गिल्ड से इस्तीफा भी दिया। उनके व्यवहार की आलोचना हो रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्णब गोस्वामी आज कांग्रेस पार्टी के निशाने पर आ गए। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश के अनेक शहरों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। रिपब्लिक टीवी के अपने शो में अर्णब गोस्वामी ने पालघर की घटना पर बहस में सोनिया गांधी पर ऐसी टिप्पणी की जो कांग्रेस समर्थकों को नागवार गुजरी। सुबह से उनके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का रोष सोशल मीडिया पर उतरता रहा और दिन खत्म होते होते अरेस्ट अर्णब (#ArrestAntiIndiaArnab) तो ट्विटर ट्रेंड होने लगा।
I urge News Broadcasters Association & the Editors Guild of India should take appropriate action against the editor and his channels. I hope his employers will ask him to resign immediately.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 22, 2020
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनपर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एडिटर्स गिल्ड से उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। गहलोत ने सोनिया गांधी पर गोस्वामी की टिप्पणी की निंदा की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अर्नब की टिप्पणी का विरोध किया है। रायपुर और जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी अर्नब गोस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि शो के दौरान उन्होंने जानबूझकर सोनिया गांधी के देश का नाम उछाला जबकि बहस में सोनिया गांधी से इस बहस का संबंध ही नहीं था। मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य नेताओं ने अर्णब की टिप्पणी को अपमानजनक और शर्मनाक बताया है।
Sonia Gandhi is an Indian First and an Indian Last. She is a Lady of unmatched Integrity and Charachter. Shame on you Arnab. https://t.co/5Wlmc0Res8
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 22, 2020
पत्रकारों पर भी भड़के अर्नब
अर्णब ने अपने शो में कोरोना वायरस महामारी के दौरान फेक न्यूज के खिलाफ नहीं बोलने के लिए एडिटर्स गिल्ड के अध्यक्ष शेखर गुप्ता पर भी निशाना साधा। अर्णब ने लाइव शो में कहा,“मैं लंबे समय से एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया का सदस्य रहा हूं और मैं, लाइव टीवी पर, एडिटोरियल एथिक्स पर इसके समझौते, केवल व्यक्तिगत हितों के लिए काम के लिए एक संगठन होने के लिए, इससे इस्तीफा दे रहा हूं।
एडिटर्स गिल्ड के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर कहा कि मुझे कहा गया कि एक ‘एडिटर’ ने लाइव शो में एडिटर्स गिल्ड से इस्तीफा दे दिया है। एक ऐसा ‘एडिटर’ जिसने 12 सालों में एक भी बार एडिटर्स गिल्ड की किसी भी बैठक में भाग नहीं लिया। किसी बहस में भाग नहीं लिया। यहां तक कि पत्रकारों के उत्पीड़न व हत्या पर कभी बोला नहीं। प्रेस की आजादी के लिए कितना कुछ!
I am told an ‘editor’ resigned from Editors Guild on live tv! For the record, the ‘editor’ did not attend single meeting of Guild in 12 years, never participated in any discussion or. stood up even when journalists were assaulted/killed. So much for commitment to press freedom!
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) April 22, 2020