MP कोरोना पॉजिटिव 5000 के पास

देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा इजाफा

Publish: May 16, 2020, 05:04 AM IST

Photo courtesy : aajtak
Photo courtesy : aajtak

देश में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। पिछले 5 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या  82 हजार 257 हो गई है। वहीं मध्यप्रदेश में अब तक 4426 लोग संक्रमित हैं, जिनमें से 2171 लोग स्वस्थ हो चुकें है, जबकि 237 लोगों की मौत हो चुकी है। आज भोपाल में 20 नए कोरोना वायरस  संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। नए मरीजों को मिलाकर आंकड़ा 920 पर पहुंच गया है। नए मरीज पुराने कंटेनमेंट एरिया के हैं। जबकि यहां से 529 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। भोपाल में अब तक 35 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। भोपाल में जमातियों  पर कार्रवाई शुरू हो गई है। क्वारंटीन का समय पूरा होते ही 18 जमातियों को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2300 पार हो गया है। वहीं 98 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया है। इंदौर में अब तक 1098 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। इनमें गुरुवार को कोविड अस्पतालों से 59 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे थे। वहीं उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 274 तक पहुंच गई है यहां अबतक 142 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं

वहीं चंबल संभाग में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, अब तक यहां 93 केस सामने आ चुके हैं। वहीं एक युवक की मौत हो चुकी है। गुरुवार शाम यहां एक साथ 12 मामले सामने आए थे। जिसमें पांच ग्वालियर,एक मुरैना , चार दतिया में चार और दो भिण्ड के कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया। आपको बता दे कि मुरैना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हो गई है। जिनमें से 09 मरीजों की हालत में सुधार है, जबकि 18 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। भिण्ड जिले में अब तक कुल 12 पॉजिटिव मरीज मिले हैं ।वहीं  श्योपुर में अब तक कोरोना के 4 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। और ये मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 

सतना में अब तक आठ संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । ये लोग गुजरात के सूरत से लौटे थे । वहीं रीवा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 हो गई है, जिनमें से ज्यादातर मरीज प्रवासी मजदूर है। 

सीहोर जिले के बिलकिसगंज के फ्रीगंज क्षेत्र में गुरुवार को एक और महिला मरीज कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजों का आंकड़ा 3 हो चुका है, जबकि सीहोर के इंदिरा नगर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। बुरहानपुर में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 150 पर पहुंच गया है।