24 घंटों में अब तक के सबसे ज्‍यादा पॉजिटिव

देश में पिछले 24 घंटे में अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

Publish: May 02, 2020, 09:57 PM IST

Photo courtesy : the hindu
Photo courtesy : the hindu

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2293 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई है। आंकड़ों की तुलना बताती है कि देश में इससे पहले 24 घंटों में इतने मामले एक साथ कभी नहीं आए थे। अब देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 37,336 हो गई है। जिसमें 26,167 सक्रिय हैं, 9951 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1218 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Click लॉकडाउन 17 मई तक, ग्रीन ज़ोन को थोड़ी राहत

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में मार्च महीने के अंत से लागू लॉकडाउन को 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। ग्रीन जोन को राहत देते हुए ज्यादातर गतिविधियां शुरू करने को कहा गया है। ऑरेंज और रेड जोन में भी छूट का दायरा बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लॉक डाउन बढ़ाने का फैसला करने के पहले अपनी कैबिनेट के साथियों के साथ बैठक की। लॉकडाउन के दूसरे चरण की अवधि पूरी होने से ठीक पहले देश के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के जिलों की सूची जारी की गई थी।