महाराष्‍ट्र, गुजरात अव्‍वल, MP छठें नंबर पर

कोरोना पॉजिटिव 67 हजार के पार

Publish: May 11, 2020, 10:14 PM IST

Photo courtesy : prabhat khabar
Photo courtesy : prabhat khabar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को लॉकडाउन 3.0 के बाद की स्थितियों पर मुख्‍यमंत्रियों से चर्चा करने वाले है मगर इस चर्चा के पहले कोरोना अपने बुरे रूप में सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के अनुसार देश में कुल कोरोना पॉजिटिव की 67 हजार 152 हो गए हैं। अब तक 2 हजार 206 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 हजार 917 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4 हजार से ज्‍यादा नए केस सामने आए हैं।

महाराष्‍ट्र और गुजरात कोरोना के सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍यों में हैं। मध्य प्रदेश देश में छठे नंबर पर है। यहां अब तक 3614 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 215 लोगों की मौत हो चुकी है। एमपी में 1676 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। महाराष्‍ट्र में अब तक 22 हजार 171 मामले सामने आ चुके हैं। इस अकेले राज्‍य में 832 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर गुजरात है। गुजरात में 8 हजार 194 पॉजिटिव केस हैं और 493 लोगों की मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है। दक्षिण के इस राज्‍य में अब तक 7204 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां 47 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 6923 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। यहां 73 की मौत हुई है। इसके बाद राजस्थान का नंबर आता है। यहां 3814 पॉजिटिव केस हैं। राजस्‍थान में मृतकों की संख्‍या 107 हो चुकी है।