कोरोना ने मचाया कोहराम! 4 दिन में 10 लाख केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2.73 लाख नए मामले सामने आए

पिछले 24 घंटे में 1619 लोगों की हुई मौत, पिछले चार दिन में 10 लाख नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, 19 लाख के पार पहुंचा सक्रिय मामलों का आंकड़ा

Updated: Apr 19, 2021, 06:41 AM IST

Photo Courtesy: NDTV
Photo Courtesy: NDTV

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के दूसरे लहर ने कोहराम मचा रखा है। तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चार दिनों में देशभर में करीब 10 लाख नए मामले सामने आए हैं जिसने सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है। रविवार को लगातार दूसरे दिन ढाई लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों की रिकॉर्ड मौत भी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को देशभर में 2 लाख 73 हजार 810 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इससे अबतक के कुल संक्रमितों की संख्या डेढ़ करोड़ को पार कर गया है। बीते 24 घंटे में देशभर में 1,619 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। कोरोना महामारी से देश में कुल मृतकों की सरकारी संख्या बढ़कर 1 लाख 78 हजार 769 हो गया है। इस महीने देश में कोरोना के प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 18 दिनों में 29 लाख 12 हजार 584 नए केस दर्ज किए गए हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अप्रैल महीने में कुल 16 हजार 301 लोगों की मौत हुई है। देशभर में पिछले 12 दिनों में कोरोना का संक्रमण दर दोगुनी हो गई है। वहीं रिकवरी रेट में लगातार गिरावट के बाद वर्तमान में ठीक होने का दर महज 86 फीसदी तक आ गया है। महाराष्ट्र समेत देश के 10 राज्यों की हालात बेहद चिंताजनक है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में अबतक के सर्वाधिक 68 हजार 631 मामले दर्ज किए हैं। 

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश के करीबी मंत्री रहे मेवालाल चौधरी के निधन से हड़कंप, तीन दिन पहले संक्रमित हुए थे जेडीयू विधायक

उधर विधानसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल में भी कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। रविवार को बंगाल में 8 हजार 419 मामले सामने आए हैं। राजधानी कोलकाता में अबतक के सर्वाधिक 2 हजार 197 नए मामले दर्ज किए गए हैं। उत्तरप्रदेश में भी रविवार को अबतक के सर्वाधिक 30 हजार 569 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में इस दौरान 129 लोगों की मौत हुई है।