Coronavirus India: 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा मरीज़ों वाला पहला देश भारत

Corona Update: पहली बार देशभर में एक दिन में 90 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव केस, पिछले 24 घंटे में 1,065 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु

Updated: Sep 07, 2020, 05:32 AM IST

Photo courtesy: zee news
Photo courtesy: zee news

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों ने सभी को चिंतित कर रखा है। रविवार को एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। रविवार (06 सितंबर) को पहली बार देशभर में एक दिन में 90 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसी के साथ भारत विश्वभर में पहला ऐसा देश बन गया है जहां 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हों। वहीं भारत ने ब्राजील को पछाड़कर कोरोना से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश भी बन गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,065 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना से हुए मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 70 हजार 626 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमित मामलों की बात करें तो शनिवार को 90 हजार 633 नए केस  सामने आने के बाद यह आंकड़ा 41 लाख 13 हजार 812 तक पहुंच गया है।

राहत की बात यह है कि शनिवार को देशभर में अबतक के सबसे ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 73 हजार 642 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 31 लाख 80 हजार को पार कर गया है। देशभर में फिलहाल 8 लाख 62 हजार 320 एक्टिव केस हैं।

Click : Coronavirus India ब्राजील को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत

इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 10 लाख 92 हजार 654 सैंपलों की जांच की गई है वहीं अबतक भारत में कुल 4 करोड़ 88 लाख 31 हजार 145 सैंपल जांचे गए हैं। भारत में कोरोना रिकवरी रेट की बात करें तो इसमें मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल यह 77.32 प्रतिशत पर है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.29 प्रतिशत है। देशभर में कोरोना डेथ रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है और यह फिलहाल 1.71 फीसदी तक जा पहुंचा है। 

विश्वभर में 2 करोड़ 70 लाख पॉजिटिव

विश्वभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की बात करें तो अबतक तकरीबन 2 करोड़ 70 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं। इनमें तकरीबन 8 लाख 82 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं 1 करोड़ 90 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाने वाला अमेरिका भी कोरोना के आगे पस्त होता नजर आ रहा है। विश्व में सबसे बुरी तरह से कोरोना प्रभावित अमेरिका में अबतक 64 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 36 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं वहीं मरने वालों की संख्या 1 लाख 92 हजार 544 है।