Coronavirus India: ब्राजील को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत

Coronavirus Updates: दुनियाभर के कोरोना प्रभावित देशों में भारत का दूसरा स्थान, हर दिन आ रहे डराने वाले आंकड़े

Updated: Sep 06, 2020, 11:24 PM IST

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। देशभर में प्रतिदिन 80 हजार से ज्यादा नए मामलों के साथ एक हजार से लोगों के मृत्यु होने की खबरें आ रही है। इसी बीच शनिवार (05 सितंबर) को कोरोना संक्रमण के आंकडों में उछाल के साथ भारत ने ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया है। देशभर में कोरोना के मामले 41 लाख 10 हजार को पार कर गए हैं वहीं ब्राजील में संक्रमण का आंकड़ा 41 लाख के करीब है।

भारत में कोरोना संक्रमण की तस्वीर लगातार डरावनी होती जा रही है। विश्वभर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मामले में भारत ने ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया है। भारत अब दुनियाभर में दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश बन गया है। इसी के साथ अमेरिका ही एक ऐसा देश बचा है जहां भारत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक खबर लिखे जाने तक भारत में कुल 41 लाख 10 हजार 833 संक्रमित मरीज हैं वहीं ब्राजील में यह आंकड़ा 40 लाख 94 हजार के करीब है।

कोरोना ठीक होने में भी भारत से कहीं आगे ब्राजील

वहीं कोरोना संक्रमण से ठीक होने की बात करें तो इसमें भी ब्राजील भारत से कहीं आगे है। भारत में अबतक 31 लाख 77 हजार 667 मरीज इस महामारी से जंग जीत चुके हैं वहीं ब्राजील में रिकवर होने वालों की संख्या 32 लाख 78 हजार से भी ज्यादा है। हालांकि डेथ रेट में भारत की स्थिति ब्राजील के मुकाबले बेहतर है। ब्राजील में जहां 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है वहीं भारत में यह आंकड़ा 70 हजार 678 है।

विश्वभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की बात करें तो अबतक तकरीबन 2 करोड़ 70 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं। इनमें तकरीबन 8 लाख 82 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं 1 करोड़ 90 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाने वाला अमेरिका भी कोरोना के आगे पस्त होता नजर आ रहा है। विश्व में सबसे बुरी तरह से कोरोना प्रभावित अमेरिका में अबतक 64 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 36 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं वहीं मरने वालों की संख्या 1 लाख 92 हजार 544 है।