DPS द्वारका समेत दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के द्वारका और नजफगढ़ इलाके के कई प्रमुख स्कूलों को बम धमकी भरे ईमेल मिले हैं। धमकी मिलने पर पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे। जांच जारी है और स्कूलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के द्वारका और नजफगढ़ इलाके में स्थित कई प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। धमकी मिलने वाले स्कूलों में डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं।
जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सभी छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 6:30 बजे दिल्ली फायर विभाग को नजफगढ़ के एक स्कूल से धमकी भरा ईमेल मिला।
इस घटनाक्रम के बाद दिल्ली के स्कूल प्रशासन ने माता-पिता को सूचित किया और छात्रों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय लागू किए। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी तफ्तीश जारी है और धमकी भेजने वाले का पता लगाने के लिए तकनीकी और साइबर जांच की जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम धमकियां मिली हैं। इससे पहले अगस्त महीने में भी राजधानी दिल्ली के 32 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे, जिनमें ज्यादातर स्कूल द्वारका और नजफगढ़ इलाके में स्थित थे। धमकी मिलने के बाद संबंधित स्कूलों ने सभी छात्रों और स्टाफ को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला था। पुलिस ने सभी स्कूलों में सुरक्षा कड़ी कर दी है और जांच जारी है। अधिकारियों ने कहा कि स्कूल परिसर की सुरक्षा और छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।