मैक्‍स अस्‍पताल के स्‍टाफ को कोरोना, 39 क्वारैंटाइन

दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल के तीन मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक डॉक्टर, एक नर्स और एक सपोर्ट ड्यूटी का स्टाफ शामिल हैं। अस्‍पताल ने कहा है कि स्टाफ में संक्रमण बाहर से आया है।

Publish: Apr 14, 2020, 06:17 AM IST

दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के 39 स्टाफ को क्वारैंटाइन में भेज दिया गया है। मैक्स अस्पताल ने अपने बयान में कहा है कि उनके एक डॉक्टर, एक नर्स और एक सहायक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि पूरी आशंका है कि डॉक्टर को कहीं बाहर से संक्रमण लगा है।

अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कुछ दिन पहले हृदय संबंधी इलाज के लिए दो मरीजों को यहां भर्ती किया गया था। ये दोनों मरीज कोरोना पॉजिटिव  पाए गए हैं। इन दोनों मरीजों के संपर्क में आए डॉक्टरों, नर्सों सहित 39 कर्मचारियों को मैक्स अस्पताल के ही एक विंग में क्वारैंटाइन किया गया है। अब इन दो रोगियों के संपर्क में आये अस्पताल के अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है, जिससे कि उन्हें भी क्वारैंटाइन किया जा सके। क्वारैंटाइन किये गए 39 लोगों का कोविड 19 टेस्ट कल करने की बात भी कही गई है।

अस्पताल की एक पाली में 154 कर्मचारी तैनात रहते हैं। अस्पताल की ओर से कहा गया है कि 39 कर्मचारियों को छोड़कर अन्य किसी भी कर्मचारी को कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है।

इससे पहले भी एम्स दिल्ली के कार्डियो न्यूरो सेंटर के डॉक्टर, नर्स सहित 30 स्टाफ को क्वारैंटाइन होने की सलाह दी गई थी। क्योंकि एम्स में दिखाने आये एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में ये सभी आ गए थे। गौरतलब है कि कुछ मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टरों सहित दिल्ली के दूसरे अस्पतालों के कई डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के कारण कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।