कोरोना काल में डिजिटल शादी

गाजियाबाद में सजा मंडप परिजनो ने दिया सतना से आशीर्वाद  

Publish: May 02, 2020, 04:31 AM IST

मध्यप्रदेश के सतना निवासी अविनाश और बरेली की रहने वाली कीर्ति की अनोखी शादी हुई। इन्होंने लॉकडाउन को अपनी शादी में रुकावट नहीं बनने दिया। उन्होंने जूम एप के जरिए वेडिंग फ्रॉम होम के जरिए शादी की। 

आईआईटी करने के बाद सतना निवासी अविनाश गुरुग्राम की एक निजी मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। पहले इनकी शादी 26 अप्रैल को होने वाली थी । सगाई 26 फरवरी को हो चुकी थी। अविनाश के परिजनों की माने तो  लॉकडाउन ने शादी की पूरी तैयारियों पर पानी फेर दिया। शादी के कार्ड तक छप गए थे। अविनाश के रिश्तेदार गाजियाबाद में रहते हैं। अविनाश के परिजनों ने केंद्र सरकार की तरफ से किए गए लॉकडाउन को देखते हुए वेडिंग फ्रॉम होम का रास्ता अपनाया। उन्होंने गाजियाबाद में अपनी बहन के घर कीर्ति के साथ डिजिटल शादी की। खास बात यह भी है कि वीडियो कॉल के जरिये शादी की सभी रस्में अदा की गई । मुंबई के पंडित ने शादी की रस्में पूरी करवाई। वहीं, एप के जरिये ही बरेली और सतना में बैठे दूल्हा-दुल्हन के परिजनों ने आशीर्वाद दिया।  

शादी में 200 लोग ऑनलाइन हुए शामिल

इस शादी में जिसमें परिवार के लोगों के साथ 10 देशों के करीब 200 मित्र-रिश्तेदार भी शामिल हुए। कोरोना संकट के मद्देनजर लोग अपने घरों में ही हैं। ऐसे में कहीं आना-जाना संभव नहीं है। ऐसे में बरेली की रहनेवाली कीर्ति और सतना के अविनाश की शादी में लॉकडाउन बंधन नहीं बना। अविनाश और कीर्ति ने तकनीकी का सहारा लेकर पूरे विधि-विधान के साथ शादी की। साथ ही शादी के गवाह 10 देशों के 200 मित्र, रिश्तेदार और फैमिली मेंबर बने।