धार: नहर में डूबने से दो मासूमों की मौत, बेटे की खबर सुन पिता को आया हार्ट अटैक
धार जिले के मनावर में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे में दो नाबालिग दोस्तों की नहर में डूबने से मौत हो गई। हादसे की खबर जैसे ही आतिफ के परिवार तक पहुंची, तो उसके पिता अमजद (38) को गहरा सदमा लगा और उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी भी मौत हो गई।

धार| जिले के मनावर में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे में दो नाबालिग दोस्तों की नहर में डूबने से मौत हो गई। यह घटना ओंकारेश्वर नहर की है, जो सिंघाना गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित है। मृतक बच्चों की पहचान 12 वर्षीय मोहम्मद हनीफ और 15 वर्षीय आतिफ के रूप में हुई, जो अपने दो अन्य दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए थे। नहाते समय वे रस्सी पकड़े हुए थे, लेकिन रस्सी छूटने से दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे बाद बच्चों को पानी से बाहर निकाला। इस हादसे की खबर जैसे ही आतिफ के परिवार तक पहुंची, तो उसके पिता अमजद (38) को गहरा सदमा लगा और उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: जबलपुर में होली खेलने के बाद नहाने गए दो छात्र तालाब में डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी
इस दुखद घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बच्चों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और वकील के माध्यम से पुलिस को लिखित जानकारी दी। अब दोनों बच्चों और आतिफ के पिता के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं।