दिग्विजय सिंह की पहल रंग लाई

मध्‍यप्रदेश में फंसे 600 कश्‍मीरी विद्यार्थियों को घर भेजने के लिए राजी हुई केंद्र सरकार

Publish: May 07, 2020, 11:51 PM IST

लॉकडाउन में फंसे कश्मीरी छात्रों को रमजान में अपने घर भेजने की व्यवस्था करवाने के लिए कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा की गई कोशिशें कामयाब हुई हैं। मप्र में फंसे करीब 600 कश्‍मीरी छात्रों को अपने राज्‍य में जाने की इजाजत मिल गई है। वे अब अपने घर ईद मना पाएंगे।

Click  मोदी-शाह का नया हथियार पेगासस

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विभिन्‍न राज्‍यों में फंसे 10,135 कश्‍मीरी विद्यार्थियों को जम्‍मू-कश्‍मीर जाने की अनुमति दी है। हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली, उत्‍तराखंड और मध्‍य प्रदेश से इन विद्यार्थियों की अपने गृह राज्‍य में वापसी 7 मई से होगी। एमपी में फंसे 600 विद्यार्थी 9 मई को जाएंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस बारे में पहल करते हुए गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी। उन्‍होंने केंद्र से तीन बार संपर्क कर इन विद्यार्थियों को घर भेजने का प्रबंध करने का आग्रह किया था। पत्र में दिग्विजय सिंह ने लिखा था कि भोपाल में फंसे जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं को वापस उनके राज्य भिजवाने हेतु आपको 19 अप्रैल को भेजे प्रेषित किया पत्र के साथ 135 छात्रों की सूची प्रेषित की थी। इनके अलावा भी जम्मू-कश्मीर के भोपाल में 32, इंदौर में 54, ग्वालियर में 17 छात्रों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है।

Click  मोदी की “मैं और मेरी मर्ज़ी” से देश परेशान : दिग्विजय

दिग्विजय ने लिखा था कि चूंकि जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है और लॉकडाउन के कारण वहां के अन्य राज्यों में फंसे लोगों की परेशानियों को दूर करना और उन्हें विश्वास में लेना केंद्र सरकार का दायित्व है। इन छात्रों में अनेक छात्र मुस्लिम समाज के हैं और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वे रमजान के पवित्र माह में अपने माता-पिता और परिवार के साथ रहना चाहते हैं। सिंह के लगातार चिंता जताने के बाद अब केंद्र सरकार विद्यार्थियों को उनके घर भेज रही है।