असम में महसूस किए गए भूकंप के तेज़ झटके, रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता का भूकंप

भूकंप के झटके बुधवार सुबह करीब 7.50 बजे महसूस किए गए, गुवाहाटी से 140 किलोमीटर दूर ढ़ेकियाजुली था भूकंप का केंद्र

Updated: Apr 28, 2021, 10:51 AM IST

Photo Courtesy: Indian express
Photo Courtesy: Indian express

गुवाहाटी। असम के तेजपुर के पास भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। यह भूकंप बुधवार सुबह 7.51 बजे आया। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का केंद्र गुवाहाटी से 140 किमी उत्तर की ओर था। भूकंप सतह से करीब 17 किलोमीटर गहराई में आया। इतने तेज़ झटके के भूकंप के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। 

भूकंप के तेज़ झटकों की वजह से किसी व्यक्ति की मौत की खबर नहीं है। हालांकि दीवारों में पड़ी दरारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैरना शुरू कर दिया है। असम के साथ साथ इस भूकंप का असर उत्तर बंगाल में भी देखने को मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने लगभग 30 सेकंड तक इमारतों को हिलता देखा है।

असम में आए भूकंप के तेज़ झटकों के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की है। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री को हर संभव मदद का आश्वासन देने के साथ साथ असम के लोगों के सुरक्षित रहने की कामना की है।