अन्नदाताओं ने सरकारी लंच ठुकराया, अपने साथ लाए खाने को बांटकर खाया

दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार के साथ वार्ता के दौरान जब लंच ब्रेक हुआ तो किसान नेताओं ने सरकारी खाने की जगह अपने साथ लाए भोजन को बाँटकर खाना पसंद किया

Updated: Dec 03, 2020, 10:01 PM IST

Photo Courtesy : Twitter
Photo Courtesy : Twitter

नई दिल्ली। इस समय देश की राजधानी में केंद्र सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों को लेकर बातचीत चल रही है। बातचीत के बीच में हुए लंच ब्रेक के दौरान बेहद दिलचस्प तस्वीरें सामने आई हैं। किसानों ने सरकारी इंतज़ाम के तहत रखे गए भोजन की जगह बजाय अपने साथ लाए खाने को आपस में बांटकर खाना ही मुनासिब समझा। 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने वीडियो साझा करते हुए कहा है कि ' केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ विज्ञान भवन में बैठक के लिए गए किसान ब्रेक के दौरान, सरकार द्वारा किए गए खाने के प्रबंध की जगह अपने लाए हुए खाने को बांटकर खाते हुए।' 

दरअसल ये दृश्य विज्ञान भवन में किसान नेताओं और सरकार के मंत्रियों के बीच दूसरे दौर की वार्ता के दौरान हुए लंच ब्रेक में देखने को मिला। इस मुलाकात के दौरान किसान नेता केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ कृषि कानूनों को लेकर चर्चा कर रहे हैं और किसी हल पर पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बैठक के अंदर से बाहर आ रही तस्वीरें जितनी दिलचस्प हैं उतनी ही किसानों की नाराज़गी को जाहिर करने वाली भी हैं।

Photo Courtesy: NDTV

किसानों द्वारा सरकारी खाने को हाथ भी नहीं लगाने का मतलब साफ है कि वे किसी भी रूप में अपनी नाराज़गी का इज़हार करने का मौका हाथ से जाने देना नहीं चाहते हैं। इसका एक मतलब यह भी है कि किसान अपने आंदोलन के साथ किए गए बर्ताव को लेकर भी सरकार से बेहद खफा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार कृषि कानूनों में कुछ बदलाव करने के लिए राज़ी है लेकिन किसान पूर्ण रूप से कानूनों निरस्त करने के अपने फैसले पर डटे हुए हैं। बैठक का नतीजा क्या निकलेगा ? यह अभी भविष्य के गर्भ में है। लेकिन फिलहाल यह तस्वीरें देश के अन्नदाता के स्वाभिमान की गवाही दे रही हैं।