दिल्ली AIIMS में लगी भीषण आग, आसमान में दूर तक दिखा धुएं का गुब्बार, मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला

AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के पास आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है। आग की सूचना मिलते ही फायर विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची।

Updated: Aug 07, 2023, 01:14 PM IST

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सोमवार को अचानक आग लग गई। दोपहर 12 बजे आग की सूचना मिलते ही फायर विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने के बाद एम्स की बिल्डिंग के ऊपर धुएं का गुबार देखने को मिला। 

रिपोर्ट्स के अनुसार आग लगने के बाद सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि आग इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लगी है। आग बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा है। आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है। आगजनी की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें: 137 दिन बाद संसद भवन पहुंचे राहुल गांधी, विपक्षी सांसदों ने लगाए जिंदाबाद के नारे

आग एम्स के एंडोस्कोपी विभाग में लगी. आम लगने की सूचना फैलते ही मरीज और उनके तीमारदार इधर-उधर भागने लगे। अस्पताल प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी मरीजों को तत्काल सुरक्षित आग वाले वार्ड से बाहर निकाल लिया। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। फायरकर्मी आग बुझाने में लगे हैं।