दिल्ली में ऑपरेशन लोटस शुरू, विधायकों को 15-15 करोड़ का ऑफर, नतीजों से पहले संजय सिंह का बड़ा आरोप
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी दिल्ली चुनाव में हार मान गई है और किसी भी तरह सत्ता में आने के लिए 'ऑपरेशन लोटस' का काम करना शुरू कर दिया है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही राजधानी में राजनीतिक पारा बेहद हाई हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी दिल्ली चुनाव में हार मान गई है और किसी भी तरह सत्ता में आने के लिए 'ऑपरेशन लोटस' का काम करना शुरू कर दिया है।
आप सांसद ने आरोप लगाया कि बीजेपी द्वारा हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। विधायकों को खरीदने के लिए पैसे और जांच एजेंसी का इस्तेमाल करती है। संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में हमारे दो मंत्रियों को तोड़ा गया। सरकार गिराने की हर मुमकिन कोशिश हुई थी, किसी तरह हम सरकार बचाने में कामयाब रहे।
संजय सिंह ने कहा कि बहुत सारे विधायकों ने हमें सूचना दी कि हमारे विधायकों के पास 15-15 करोड़ रुपये लेकर पार्टी छोड़ने का, पार्टी तोड़ने का और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऑफर आ चुका है। एक दो से मुलाकात करके भी ऑफर दिया गया। आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी के साथ आकर सरकार बनाने की बात कर रहे हैं।
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के जाल में न फंसे इसके लिए हमने अपने उम्मीदवारों को सचेत कर दिया गया है। सभी उम्मीदवारों को ऐसे कॉल्स को रिकॉर्ड करने को कहा गया है। मुलाकात कर ऐसे ऑफर देने वाले लोगों को हिडेन कैमरा लगाकर वीडियो बनाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मीडिया और बाकियों को भी दी जाएगी।