बुज़ुर्ग पिटाई मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी को गाज़ियाबाद पुलिस ने भेजा नोटिस, एक हफ्ते में पुलिस थाने आने के लिए कहा

ट्विटर पर बुज़ुर्ग पिटाई मामले में अपने प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हुए फेक न्यूज़ पर लगाम न लगाने और ट्वीट्स पर कोई एक्शन नहीं लेने का आरोप है

Publish: Jun 18, 2021, 06:08 AM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद में मुस्लिम बुज़ुर्ग पिटाई मामले में ट्विटर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। गाज़ियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को तलब किया है। लोनी बॉर्डर थाने ने ट्विटर के खिलाफ दर्ज मुकदमे के सिलसिले में ट्विटर इंडिया के एमडी को नोटिस भेजा है। 

पुलिस ने महेश माहेश्वरी को जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। इसके साथ ही महेश माहेश्वरी को पुलिस थाने में उपस्थित होने का फरमान भी सुनाया गया है। ट्विटर पर लोनी बॉर्डर थाने में बुज़ुर्ग की पिटाई के मामले में धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा है। 

यह भी पढ़ें : स्वरा भास्कर और ट्विटर इंडिया हेड के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत, बुज़ुर्ग की पिटाई का मामला

ट्विटर पर आरोप है कि उसने अब्दुल समद नामक बुज़ुर्ग व्यक्ति की पिटाई के सिलसिले में अपने प्लेटफॉर्म पर फैल रहे फेक न्यूज़ पर कोई लगाम नहीं लगाई। इसके साथ ही ट्विटर ने ऐसे ट्वीट्स पर भी किसी तरह का एक्शन नहीं लिया। 

यह भी पढ़ें : ट्विटर के पास भारत में नहीं बची अब कानूनी सुरक्षा, मुस्लिम बुज़ुर्ग पिटाई मामले में ट्विटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चूंकि ट्विटर ने भारत में नए आईटी कानूनों का पालन नहीं किया है, इसलिए ट्विटर भारत में अपनी कानूनी सुरक्षा खो चुका है। यही वजह है कि गाज़ियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने में ट्विटर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। खुद ट्विटर इंडिया के एमडी महेश माहेश्वरी के खिलाफ दिल्ली के तिलक नगर थाने में एक अधिवक्ता ने इसी मामले में शिकायत दर्ज कराई है। महेश माहेश्वरी के साथ साथ बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और पत्रकार आरफा खानम शेरवानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है।