MP: मंदसौर में अच्छी बारिश होने पर गधों की मौज, लोगों ने दी गुलाब जामुन की दावत

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में लोग बीते कुछ समय से पानी की समस्या से काफी परेशान थे। स्थानीय लोगों ने पानी के लिए मन्नत मांगी थी, जो पूरी होने पर गधों को गुलाब-जामुन की दावत दी गयी।

Updated: Sep 01, 2025, 06:12 PM IST

मंदसौर। मध्य प्रदेश से एक दिलचस्प वाकया सामने आया है जहां लोगों ने मन्नत पूरी होने पर गधों को गुलाब जामुन  खिलाया। वैसे तो ये भोले भाले जानवर सामान ढोने के लिए पाले जाते हैं लेकिन सामाजिक रिवाज़ों में भी कभी कभी गधे बड़ी भूमिका में देखे जा सकते हैं। जहां आम इंसान को पर्याप्त भोजन नसीब नहीं वहां गधों को गुलाबजामुन परोसने से लोगों में कौतूहल है। 

 मंदसौर जिले में इस मानसून बारिश कम हुई तो स्थानीय लोग टोटके आदि करने लगे। यहां मान्यता है कि बारिश के देवता को खुश करने के लिए  गधों को खुश करना जरूरी है। इसी चाहत में लोगों ने गधों को थाल सजाकर गुलाब जामुन परोसा जिसे उन जानवरों ने बड़े चाव से खाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

हालांकि मंदसौर में ये रस्म लोगों ने पहली बार नहीं निभाई है। बीते साल भी जब पानी की समस्या सामने आई थी तब भी लोगों ने गधों को गुलाब जामुन का भोग लगाने की परंपरा निभाई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दो गधे दिखाई दे रहे हैं जिन्हें स्थानीय लोगों ने माला पहना रखा है और उनके सामने एक बड़े थाल में गुलाब जामुन परोसा गया है। इस वीडियो को इंटरनेट पर जमकर प्यार मिल रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर लोग खूब मीम्स बना रहे हैं।