वाराणसी के पान और लंगड़ा आम को मिला जीआई टैग

पान और लंगड़ा आम के अलावा दो अन्य उत्पादों को भी जीआई टैग मिला है, यूपी में अब कुल 45 जीआई उत्पाद दर्ज हो गए हैं

Updated: Jun 17, 2023, 07:44 AM IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बनारसी पान को भौगोलिक पहचान मिल गई है। वाराणसी के पान को जीआई टैग मिल गया है। पान के अलावा काशी क्षेत्र के लंगड़ा आम को भी यह टैग दिया गया है। लंगड़ा आम और पान के अलावा दो अन्य उत्पादों को भी जीआई टैग दिया गया है। 

लंगड़ा आम और पान के अलावा रामनगर भांटा और आदमचिनी चावल को जीआई टैग मिला है। चार नए उत्पादों को मिले जीआई टैग को मिलाकर अब काशी क्षेत्र के 22 उत्पादों को भौगोलिक पहचान मिल गई है। 

काशी क्षेत्र के 22 उत्पादों को मिलाकर उत्तर प्रदेश में अब कुल 45 उत्पाद ऐसे हो गए हैं, जिन्हें जीआई टैग मिला है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दिए गए बीस आवेदन में से कुल ग्यारह उत्पादों को जीआई टैग मिला है। जिसमें सात उत्पाद ओडीओपी में शामिल हैं, वहीं चार उत्पाद कृषि क्षेत्र से संबंधित हैं।

उत्पादों को मिले जीआई टैग के बाद नाबार्ड ने एफपीओ, किसानों और उत्पादों को बधाई दिया। नाबार्ड के एजीएम अरुण कुमार सिंह ने यह आश्वासन दिया कि इन जीआई उत्पादों को और आगे ले जाने के लिए नाबार्ड भरपूर सहयोग करेगी और निकट भविष्य में इसको लेकर योजना लाने की भी तैयारी है।