हिजाब विरोधी मसूद पजशकियान बने ईरान के राष्ट्रपति, कट्टरपंथी जलीली को 30 लाख वोटों से हराया

ईरान के उदारवादी नेता मसूद पजशकियान ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है। पजशकियान को 1.64 करोड़ वोट मिले। वहीं जलीली को 1.36 करोड़ वोट हासिल हुए।

Updated: Jul 06, 2024, 11:08 AM IST

तेहरान। उदारवादी नेता मसूद पजशकियान ईरान के 9वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को 30 लाख से ज्यादा वोटों से हराया। ईरानी स्टेट मीडिया IRNA के मुताबिक, पजशकियान को 1.64 करोड़ वोट मिले, जबकि जलीली को 1.36 करोड़ वोट हासिल हुए।

दरअसल, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की 19 मई को हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। इसके बाद देश में राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा की गई थी। इससे पहले ईरान में इसी साल फरवरी में चुनाव हुए थे, जिसमें रईसी दोबारा देश के राष्ट्रपति बने थे।

ईरान में शुक्रवार को दूसरे चरण की वोटिंग हुई थी। 16 घंटे तक चली वोटिंग में देश की करीब 50 फीसदी (3 करोड़ से ज्यादा) जनता ने वोट डाला। लोगों ने मसूद को अपना नेता चुना। ईरान में पहले चरण की वोटिंग 28 मई को हुई थी। इसमें कोई भी उम्मीदवार बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था।

पहले चरण में पजशकियान 42.5% वोटों के साथ पहले और जलीली 38.8% वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे। ईरान के संविधान के मुताबिक, अगर पहले चरण में किसी भी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिलता है, तो टॉप 2 उम्मीदवारों के बीच अगले चरण की वोटिंग होती है। इसमें जिस कैंडिडेट को बहुमत मिलता है, वो देश का अगला राष्ट्रपति बनता है।

पजशकियान की पहचान सबसे उदारवादी नेता के रूप में रही है। ईरानी मीडिया ईरान वायर के मुताबिक लोग पजशकियान को रिफॉर्मिस्ट के तौर पर देख रहे हैं। उन्हें पूर्व राष्ट्रपति हसन रूहानी का करीबी माना जाता है। वे अमेरिका को अपना दुश्मन मानते हैं।