तेजस में तस्करी: GRP ने तेजस राजधानी एक्सप्रेस से बरामद किया डेढ़ किलो सोना

पुलिस ने आरोपी के पास से सोने के छह बिस्किट और दो छड़ें बरामद की हैं, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Updated: Mar 22, 2023, 10:18 AM IST

अगरतला। देश के सुपरफास्ट ट्रेन तेजस में भी तस्करी का मामला सामने आने लगे हैं। त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने तेजस राजधानी एक्सप्रेस से डेढ़ किलो सोना बरामद किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

GRP ने बताया कि आरोपी के पास से सोने के छह बिस्किट और दो छड़ें बरामद की हैं, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। पुलिस ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर हमने तेजस-राजधानी एक्सप्रेस में छापा मारा और 1544 ग्राम वजन के सोने और 6710 रुपये नकद के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। हम जब्त संपत्ति को आवश्यक कार्रवाई के लिए कस्टम अधिकारियों को सौंपने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चार साल में 1 लाख 90 हजार दलितों पर हुए हमले, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने संसद में दी जानकारी

पुलिस ने ये कार्रवाई ट्रेन के रवाना होने से ठीक पहले की है। पकड़े गए शख्स की पहचान त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के सोनपुरा निवासी अबुल बसर के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक वह सोना लेकर गुवाहाटी जा रहा था। बरामद सोना वैध है या तस्करी कर लाया गया है, इसकी जांच की जा रही है।