जबलपुर जेल में मादक पदार्थ की सप्लाई, जूते में छिपाकर गंजा ले जाते मिले गार्ड, FIR दर्ज
इससे पूर्व 14 जून को भी नाइट ड्यूटी के दौरान दो जेल प्रहरी गांजा और तंबाकू जेल के अंदर ले जाते हुए पकड़े गये थे।

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित केंद्रित कारावास में मादक पदार्थों की सप्लाई पर रोक नहीं लग पा रही है। पिछले कुछ वर्षों में कई बार ड्रग्स तस्करी का उद्भेदन होने के बाद भी यहां धड़ल्ले से गांजे की सप्लाई हो रही है। इसी कड़ी में एक और जेल प्रहरी गांजा ले जाते पकड़ा गया है।
जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल के अधीक्षक अखिलेश तोमर के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि जेल प्रहरी राजेश गुर्जुर और राजेंद्र राठौर द्वारा जेल के भीतर गांजा और तंबाकू की सप्लाई की जा रही है। शनिवार (22 जून) को दोनों की रात 10.00 बजे से 2.00 बजे तक ड्यूटी है और इस दौरान आपत्तिजनक सामान की सप्लाई करेंगे।
इस सूचना के बाद जैसे ही दोनों जेल प्रहरी जेल के मुख्य गेट पर पहुंचे, वहां पर उनके कपड़ों की तलाशी ली गई। जेल अधिकारियों द्वारा बारीकी से जांच करने पर राजेंद्र राठौर के जूते के सोल में छिपाकर रखी गई गांजा की पुड़िया मिली। वहीं, राजेश के मोजे में तंबाकू और सिगरेट बरामद की गई।
जांच के दौरान आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने पर जेल प्रहरी राजेंद्र राठौर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए उसे निलंबित किया गया है। वहीं, राजेश गुर्जर को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि इससे पूर्व 14 जून को भी नाइट ड्यूटी के दौरान दो जेल प्रहरी गांजा और तंबाकू जेल के अंदर ले जाते हुए पकड़े गये थे। जेल गेट पर जांच के दौरान जेल प्रहरी मुकेश फुन्डे के पास से गांजा की पुड़िया, 7 पुड़िया तंबाकू, सिगरेट के पैकेट व गुटखा मिला था।इसके अलावा, एक अन्य प्रहरी सुशील खेमरिया के पास तंबाकू की 2 पुड़िया मिली थी। वे जेल के अंदर बंदियों के लिए ये सामग्री ले जा रहे थे।