छतरपुर हिंसा का मुख्य आरोपी हाजी शहजाद गिरफ्तार, 6 दिनों से पुलिस को दे रहा था चकमा
मामले में अब तक 37 आरोपी गिरफ़्तार हो चुके हैं, इनमें से 36 को जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों में से 6 पर जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है।
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में कोतवाली थाने पर पथराव के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद को पुलिस ने मंगलवार दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि हाजी गुपचुप तरीके से कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था। हालांकि, पुलिस ने घेराबंदी कर जिला अदालत के बाहर से उसे दबोच लिया। इसके बाद जिला अस्पताल से मेडिकल कराकर उसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने 3 दिन की रिमांड मांगी है।
बता दें कि पुलिस ने पत्थर बाजी के मुख्य आरोपी शहजाद अली के ऊपर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। साथ ही लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। प्रशासन ने घटना के अगले दिन उसके करोड़ों के मकान को जमींदोज कर दिया था। मामले में अब तक 37 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें से 26 को जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों में से 6 पर जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि हाजी शहजाद अली 21 अगस्त को भीड़ में ज्ञापन सौंपने वालों में सबसे आगे था। इसके थोड़ी ही देर बाद भीड़ उग्र हो गई थी और थाने पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए। मामले में प्रशासन अब बेहद सख्ती से कार्रवाई कर रही है। थाने में पथराव के बाद से मुख्य आरोपी शहजाद फरार चल रहा था। इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर लगातार ट्वीट भी कर रहा था।